आंदोलन के बाद भी नहीं बनी सड़क, जो है वह चलने लायक नहीं

Youth Congress protest against govt for road in sidhi mp
आंदोलन के बाद भी नहीं बनी सड़क, जो है वह चलने लायक नहीं
आंदोलन के बाद भी नहीं बनी सड़क, जो है वह चलने लायक नहीं

डिजिटल डेस्क सीधी। चुरहट के सर्रा से मोहनिया तक की खस्ताहाल सड़क के लिये युवक कांग्रेस द्वारा किये गये आंदोलन के बाद भी सड़क का निर्माण ठीक ढंग से नहीं हो सका है। दूसरी मर्तबा आंदोलन की धमकी देने के बाद मोहनिया से चुरहट तक जरूर निर्माण कराया गया किंतु सड़क की हालत फिर से खराब होने लगी है। सर्रा से चुरहट तक की सड़क में बने गड्ढों के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि सीधी-रीवा टू-लेन सड़क निर्माण का कार्य काफी समय से पूरा हो चुका है किंतु चुरहट में प्रस्तावित बायपास मार्ग निर्माण का अभी तक मुहूर्त नहीं निकल पा रहा है। बायपास निर्माण की जहां शुरूआत नहीं हो रही वहीं पीडब्ल्यूडी की पुरानी सड़क वर्षों से खस्ताहाल देखी जा रही है। सर्रा से लेकर चुरहट तक की सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि वाहनों का निकलना मुश्किल हो रहा है। 

                                                सड़क को लेकर युवक कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष रंजना मिश्रा एड. द्वारा चुरहट तिराहे में आमरण अनशन आंदेालन किया जा चुका है लेकिन आश्वासन के बाद भी सड़क की स्थिति नही सुधर सकी है। सड़क की हालत न सुधारे जाने पर युकाइयों द्वारा फिर से आंदोलन करने की जब धमकी दी गई तो कहा गया था कि सड़क का निर्माण शुरू हो गया है लेकिन अभी तक पूरी सड़क सुधरी हुई नहीं दिख रही है। आलम यह है कि सड़क में जगह-जगह बने गड्ढे राहगीरों सहित वाहन चालकों को काफी परेशान कर रहे हैं। उधर बायपास मार्ग  निर्माण का भी कोई मुहूर्त निकलता नहीं दिख रहा है। बायपास मार्ग निर्माण के बाद भी ऐसा नहीं कि सर्रा चुरहट मोहनिया सड़क की उपयोगिता खत्म हो जायेगी किंतु इस दिशा में विभाग अमल करने पर तैयार नहीं दिख रहा है। ज्ञात हो कि उक्त सड़क के मरम्मतीकरण के नाम पर विभाग द्वारा लाखों रूपये कागजों में व्यय किये जा चुके हैं। गड्ढों की भराई में अभी और कितने रूपये खर्च किये जा रहे होंगे कहा नहीं जा सकता है। विभाग भले ही सड़क सुधार और निर्माण की बात कर रहा हो किंतु महीनों बाद भी सड़क की हालत नहीं सुधर सकी है।
निर्माण में हुई लापरवाही: रंजना
युवक कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती रंजना मिश्रा ने कहा है कि आंदोलन के बाद प्रशासन ने मोहनिया से चुरहट तक की सड़क का मरम्मतीकरण जरूर करा दिया है किंतु सर्रा से चुरहट तक की सड़क पहले की तरह ही खस्ताहाल है। मोहनिया की सड़क का भले ही मरम्मतीकरण किया जा चुका हो किंतु लगता नहंी कि बहुत दिन तक सड़क की हालत ठीकठाक बची रहेगी। ओव्हरलोड वाहनों के कारण सड़क की स्थिति अभी से बिगडऩे  लगी है।

 

Created On :   26 Feb 2018 5:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story