- Home
- /
- यवतमाल में कार पलटने से युवक की...
यवतमाल में कार पलटने से युवक की घटनास्थल पर मौत , 1 घायल

डिजिटल डेस्क, आर्णी (यवतमाल ) । आर्णी यवतमाल मार्ग पर कार पलटने से युवक की मौत हो गई जबकि 1 अन्य घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजीपुर तहसील दारव्हा निवासी दिनेश प्रभाकर राउत (28) अपने मित्र ओंकार जयवंत कालमेघ के साथ यवतमाल से स्विफ्ट कार क्रं MH 49 Q 7196 से आ रहा था। यवतमाल आर्णी मार्ग पर रात डेढ़ बजे दत्तरामपुर ग्राम के पास टर्निंग पर उबड़-खाबड़ मार्ग होने से तेज गति से आ रही कार उछल कर पलट गई और खाई में जा गिरी । जिससे पीछे के शीशे से दिनेश राऊत 20 फीट दूर फेंका गया जिससे गंभीर रूप से घायल होने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।
कार में सवार ओंकार कालमेघ भी घायल हो गया। कार चकनाचूर हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन खुशाल ठाकरे, सूर्यकांत राउत, अंकुश राजुरकर एवं उनके मित्र घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने दिनेश को मृत घोषित किया। ओंकार का यवतमाल के अस्पताल में उपचार जारी है। दिनेश को 6 माह की पुत्री, पत्नी,माता पिता सहित भरापूरा परिवार है। उसकी मौत से परिसर में शोकपूर्ण वातावरण निर्माण हो गया है।
महामार्ग के अधूरे निर्माणकार्य से हो रही दुर्घटनाएं
बोरी तुलजापुर महामार्ग पर फोर लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है. यह निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है पर आर्णी से 4 की मी दूरी पर दत्तरामपुर के पास महामार्ग का निर्माणकार्य अधूरा होने से यहां पर आए दिन दुर्घटनायें हो रही है। दत्तरामपुर ग्राम का कुछ मीटर का निर्माण कार्य न हो ने से यहा टर्निंग होकर रास्ता आता है जो उबड़ -खााबड़ है। मार्ग निर्माण कार्य काफी धीमी गति से होने के कारण लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। लोगों ने इसके पहले भी यहां का मार्ग निर्माण शीघ्र पूरा करने व जहां डामर रोड उखड़ गए हैं उसकी मरम्मत करने की मांग की है।


Created On :   31 Dec 2020 1:58 PM IST