मित्रों के साथ सेल्फी लेते समय तालाब में डूबने से युवक की मौत

Youth dies due to drowning in pond while taking selfie with friends
  मित्रों के साथ सेल्फी लेते समय तालाब में डूबने से युवक की मौत
  मित्रों के साथ सेल्फी लेते समय तालाब में डूबने से युवक की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उमरेड क्षेत्र अंतर्गत शिवापुर में तालाब परिसर के पास सेल्फी लेते समय संतुलन बिगड़ने से एक युवक तालाब में गिर गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे के दौरान हुई। पुलिस के अनुसार चिमूर तहसील के अडेगांव (देश) निवासी प्रवीण हंसराज मेश्राम अपने दो मित्रों के साथ बाइक पर जा रहा था। शिवापुर तालाब पर बने पुल पर खड़े होेकर सभी सेल्फी ले रहे थे। इस बीच संतुलन बिगड़ जाने से प्रवीण तालाब में गिर गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। समीपस्थ मछुवारे व गोताखाेरों की मदद से प्रवीण की तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।

नागपुर से पहुंचा गोताखोर जगदीश खरे
गुरुवार को नागपुर से जगदीश खरे नामक गोताखोर को बुलाया गया। जगदीश की मदद से युवक का शव बाहर निकाला गया। पुलिस निरीक्षक विलास काले की देख-रेख मंे गोताखोर व मछुवारों की सहायता ली गई। बहरहाल आकस्मिक मृत्यु के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच उमरेड पुलिस कर रही है। 

Created On :   4 Dec 2020 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story