- Home
- /
- मोटर उतारते समय कुएं में गिरने से ...
मोटर उतारते समय कुएं में गिरने से युवक की मृत्यु

डिजिटल डेस्क, परतवाडा(अमरावती) । शहर से सटकर स्थित कांडली परिसर के एक 25 वर्षीय युवक की कुएं में कुदकर मृत्यु होने की घटना शनिवार 25 अप्रैल को सुबह 10 बजे प्रकाश में आई। जानकारी के मुताबिक म़ृतक युवक का नाम अमित योंगेंद्र राऊत (25) है। मृतक युवक कांडली गांव के जुनीबस्ती परिसर का रहनेवाला है। वह गांव के श्रीराम गैस एजंसी में कामगार के रूप में कार्यरत था। रविवार 24 अप्रैल को गैस गोदाम में हुई विस्फोट की घटना के कारण गोदाम सील हो जाने से अमित साेमवार को काम की तलाश मेंं था। तब उसे सुबह खेत के कुएं से पानी की मोटर निकालने का काम मिला। अपने दोस्त के कहने पर वह कांडली परिसर के गजानन डोंगरे के खेत के कुएं से पानी की मोटर निकालने के लिए पहुंचा और सुबह 10 बजे वह कुएं में उतर गया। लेकिन कुएं में उतरनेे के बाद मोटर निकालते समय वह नीचे गिर पडा। उपर न आने पर उसके दोस्त ने चिखना चिल्लाना शुरु किया। लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। इस घटना की जानकारी खेत मालिक गजानन डोंगरे ने पतरवाडा पुूलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा और शव को कुएं से बाहर निकाला गया। पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए उसे उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक युवक के पीछे माता-पिता, पत्नी और एक बहन का भरापूरा परिवार है। मृतक अमित का छह माह पूर्व ही विवाह हुआ था यह विशेष। पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है
Created On :   26 April 2022 3:22 PM IST