मोटरसाइकिल फिसलने से युवक की मौत, युवती जख्मी

Youth dies due to motorcycle slipping, woman injured
मोटरसाइकिल फिसलने से युवक की मौत, युवती जख्मी
मोटरसाइकिल फिसलने से युवक की मौत, युवती जख्मी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शास्त्री नगर चौक में  मोटरसाइकिल फिसलने से युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी महिला मित्र घायल हो गई है। लकड़गंज थाने में आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है। 

पारडी स्थित नेताजी नगर निवासी मयूर राजू कापकर (23) किसी निजी अस्पताल में कार्यरत था। बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे मयूर महिला मित्र के साथ गंगाबाई घाट चौक से पारडी की तरफ जा रहा था। इस दौरान शास्त्री नगर चौक में अचानक उसकी मोटरसाइकिल फिसलने से दोनों गिर पड़े, जिससे दोनों घायल हो गए। मयूर के सीने में चोट लगने से उसकी हालत गंभीर थी। दोनों को तत्काल निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उपचार के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मयूर ने दो महीने पहले ही नई बुलेट मोटरसाइकिल खरीदी थी। वाहन का नंबर भी मिलना बाकी था। मयूर के पिता ऑटो चालक हैं, जबकि भाई सब्जी विक्रेता है। हादसे की सूचना मलते ही उपनिरीक्षक माधव शिंदे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच जारी है। 

पुलिस सिपाही सहित 3 लोगों की हत्या का प्रयास
 एमआईडीसी बोरी इलाके में एक पुलिस सिपाही सहित 3 लोगों की हत्या का प्रयास किया गया। घायलों के नाम पुलिस सिपाही प्रफुल्ल राठोड, नितेश लोणारे और वैभव लोणारे हैं। वैभव और नितेश सगे भाई हैं। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना 4 मई को रात करीब 8 बजे हुई। 

चाकू से किया हमला
पुलिस के अनुसार एमआईडीसी बोरी थाने से करीब 3 किमी दूर मौजा गांगापुर झोपड़पट्टी टाकलघाट में आरोपी नयन दत्तूजी कडू (21) कारला रोड, जिला वर्धा, अतुल अंकुश निमसडे  आंजी जिला वर्धा, लीलाधर धर्मदेव कुमरे (27) गोंड मोहल्ला वर्धा, मानसिंग नानक सिंग टाक (35) गांगापुर झोपड़पट्टी हिंगना नागपुर,  रविंद्र सिंह कालू हनुमानगढ़ वर्धा व एक अन्य आरोपी एकत्रित होकर पुलिस सिपाही प्रफुल्ल राठोड, नितेश लोणारे और उसके भाई वैभव लोणारे पर हमला कर दिया।

 आरोपियों ने इन तीनों की हत्या का प्रयास किया। आरोपियों में नितेश लिलेश्वर लोणारे (39) टाकलघाट वार्ड नं 3 हिंगना नागपुर पर सबसे पहले हमला किया। इस बारे में सूचना मिलने पर एमआईडीसी बोरी थाने का पुलिस सिपाही प्रफुल्ल राठोड सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन कर उन्हें धरदबोचा। आरोपियों ने नितेश के भाई वैभव पर भी चाकू से हमला कर उसे जख्मी कर दिया। प्रफुल्ल राठोड की शिकायत पर एमआईडीसी बोरी थाने में उक्त आरोपियों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। थानेदार विनोद ठाकरे मामले की जांच कर रहे हैं। 
 

Created On :   6 May 2021 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story