- Home
- /
- ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर सिर पर...
ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर सिर पर लगने से युवक की मौत

डिजिटल डेस्क, धारणी(अमरावती)। यहां से 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित चिंचघाट खेत शिवार में कुएं में जारी ब्लास्टिंग के दौरान उड़ा पत्थर सिर पर लगने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना रविवार शाम घटी। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम राजकुमार श्यामलाल भिलावेकर (35) है। बताया जाता है कि धारणी तहसील में पिछले अनेक दिनों से भारी मात्रा में अवैध ब्लास्टिंग का व्यवसाय जोरशोर से चल रहा है।
मध्यप्रदेश व राजस्थान के व्यवसायी इस परिसर में अवैध ब्लास्टिंग का व्यवसाय करते हैं। प्रशासन की अनदेखी के कारण नागरिकों में तीव्र रोष व्याप्त है। रविवार को चिंचघाट खेत शिवार में अवैध रूप से ब्लास्टिंग का काम शुरू था। तब इस ब्लास्टिंग के दौरान उड़ा पत्थर बीचों बीच खड़े राजकुमार भिलावेकर को लगा। गंभीर चोट आने से वह घटनास्थल पर ही गिर पड़ा और उसकी मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर धारणी पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहंुचा। फिलहाल आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
Created On :   15 March 2022 2:52 PM IST