संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पिता ने दोस्तों पर जताई हत्या की आशंका

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम हरदी निवासी युवक पप्पू उर्फ घनश्याम आरख की दिनांक २०-२१ जनवरी की दरिम्यानी रात्रि करीब १२:३० बजे परिजन युवक को लेकर जिला चिकित्सालय लेकर पन्ना पहुंचे जहां चिकित्सकों ने इलाज उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस मामले में मृतक के पिता राम जियावन के द्वारा पुत्र की मौत पर उसके दोस्तों पर हत्या के आरोप लगाए गए हैं घटना के संबंध में मृतक के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात उनका पुत्र पप्पू अपने दोस्त रामदीन के साथ घूमने की बात कह कर गया था जो वापिस नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई जो गंभीर हालत में मिला। उसके मुंह और नाक से खून निकल रहा था जिसे तत्काल जिला चिकित्सालय पन्ना पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया जिसका आज जिला चिकित्सालय पन्ना के पीएम हाउस में पोस्टमार्टम करवाया गया पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम उपरांत मृतक का शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है एवं मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
Created On :   22 Jan 2023 4:43 PM IST