- Home
- /
- वो देखने गए गुफा, फिर क्या हुआ ?
वो देखने गए गुफा, फिर क्या हुआ ?

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 9:26 AM IST
वो देखने गए गुफा, फिर क्या हुआ ?
टीम डिजिटल, कटनी. उमरियापान वन परिक्षेत्र के बकुहली जंगल में एक गुफा देखने गए दो युवकों पर भालू ने हमला कर दिया. घटना में एक युवक भालू के हमले से जख्मी हो गया, वहीं दूसरे युवक को मामूली चोटें आई हैं.
ढीमरखेड़ा के ग्राम भटगवां निवासी लाल सिंह आदिवासी (55), अपने दो साथियों के साथ शुक्रवार को बकुहली जंगल में गुफा देखने गए हुए थे. वो जैसे ही गुफा के पास पहुंचे गुफा के पास बैठे भालू ने उन पर हमला कर दिया. गांव के लोगों की मदद से उन्हें बचाया गया.घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान लाया गया.जहां उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया कर दिया गया.
Created On :   18 Jun 2017 7:52 PM IST
Next Story