- Home
- /
- बेरोजगारी से परेशान युवक ने लगाई...
बेरोजगारी से परेशान युवक ने लगाई फांसी, मोबाइल न मिलनेे से किशोर फंदे पर लटका

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बेरोजगारी से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना लकड़गंज थानांतर्गत हुई। आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है।
दो माह पहले नौकरी से निकाल दिया था : मृतक जूनी मंगलवारी निवासी नयन सुरेश डुब्बलवार (27) है। नयन बर्डी में किसी मोबाइल शो-रूम में काम करता था। दो माह पहले उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। पश्चात तनाव में चल रहे नयन ने मित्रों से भी मिलना-जुलना बंद किया था। परिवार के सदस्यों से भी कम बात करता था और अपने कमरे में गुमसुम बैठा रहता था। नयन ने तड़के पांच बजे के करीब छत में लगे लोहे के एंगल को रस्सी बांधकर फांसी लगाई।
वजन ज्यादा होने से टूटी रस्सी
नयन का वजन ज्यादा होने के कारण रस्सी टूटने से नयन का शव नीचे गिरा। कुछ गिरने की आवाज सुनकर उसकी मां की नींद खुल गई। कमरे में जाकर देखा तो नयन के गले में फांसी का फंदा कसा हुआ था, नयन की मौत हो चुकी थी।
चीख-पुकार सुनकर जागे लोग
मां की चीख-पुकार सुनकर घर के सभी लोग और आस-पड़ोसी एकत्रित हो गए। नयन को तत्काल मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की। नयन दो बहनों में एकलौता भाई था। उसकी बड़ी बहन की लगभग पांच महीने पहले ही शादी हुई।
डायरी में हताशा भरी बातें
नयन को डायरी लिखने का शौक था। वह डायरी पुलिस के हाथ लगी है। डायरी में नयन ने निराशा भरी बातें लिखी हैं। परिजनों का भी यही कहना है कि, नौकरी जाने की वजह से ही हताश होकर नयन ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। उप-निरीक्षक राऊत ने आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया है। जांच जारी है।
पढ़ाई के लिए नया मोबाइल नहीं मिलने से था नाराज किशोर ने की आत्महत्या
काटोलके पंचवटी क्षेत्र में रहने वाले 9वीं कक्षा के 14 वर्षीय छात्र ने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल नहीं मिलने पर खुदकुशी कर ली। काटोल पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामल दर्ज किया। काटोल के पंचवटी निवासी शंकरराव पंजाबराव उबाले (46) का 14 वर्षीय बेटा लावण्य उबाले ने अपने पिता से ऑनलाइन पढ़ाई के लिए नया मोबाइल मांगा, लेकिन पिता ने पढ़ाई के लिए उसे खुद का मोबाइल दिया और नया मोबाइल बाद में लेने की बात कही। इससे नाराज लावण्य ने घर में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं
शंकरराव उबाले काटोल से समीप डोंगरगांव में सोलार पैनल कंपनी में सुरक्षा रक्षक हैं। पत्नी गृहिणी है। शंकरराव की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। गुरुवार को दोपहर में शंकरराव अपनी ड्यूटी पर गए। लावण्य की मां घर के आंगन में काम कर रही थी। वह जब घर के भीतर गई, तो उसे लावण्य साड़ी के फंदे में लटका दिखाई दिया। उसने पड़ोसियों को और पति शंकरराव को इसकी जानकारी दी। पश्चात सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव पोस्टमार्टम के लिए काटोल ग्रामीण रुग्णालय भेजा। आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है। जांच काटोल पुलिस कर रही है।
Created On :   24 April 2021 4:10 PM IST