- Home
- /
- सरकार से कर्ज लेकर कोरोना संकट में...
सरकार से कर्ज लेकर कोरोना संकट में मदद कर रहे युवा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के अण्णासाहब पाटील आर्थिक पिछड़ा विकास महामंडल के माध्यम से कर्ज लेकर व्यवसाय में कामयाब हुए नौजवान कोरोना संकट में मदद के लिए आगे आए हैं। अण्णासाहब महामंडल कर्ज योजना से व्यवसाय शुरू कर सफलता पाने वाले औरंगाबाद के गंगामाई लॉजिंग व मेडिकल के मालिक प्रशांत जगताप ने कोरोना विरुद्ध लड़ाई में योगदान दिया है।
जगताप ने औरंगाबाद के मुकुंदवाडी के छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक समिति की मदद से लगभग 1500 लोगों को अनाज किट वितरण किया है। इसके अलावा दिन- रात सेवा देने वाले पुलिस कर्मचारियों को चाय, नाश्ता और शुद्ध पानी उपलब्ध कराया है। महामंडल के अध्यक्ष नरेंद्र पाटील ने कहा कि कर्ज लेकर व्यवसाय में सफल हुए कई लाभार्थी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। सरकार की योजना का लाभ लेकर मिली हुई कामयाबी को खुद तक मर्यादित न रखते हुए जरूरतमंदों को मदद करने वाली लाभार्थियों की भावना प्रशंसनीय है।
महामंडल की योजना का लाभ लेकर अध्ययन केंद्र चलाने वाले लक्ष्मण नवले ने अपने मूल गांव खालापुरी में गरीब और जरूरतमंदों को 12 किलो जीवनावश्यक वस्तुओं का किट वितरित किया है। महामंडल के सातारा जिला समन्वयक राहुल रमेश यादव इट्टभट्टे पर काम करने वाले मजदूर, गन्ना मजदूर, सफाई और पुलिस कर्मचारी ऐसे 40 से 50 लोगों के लिए प्रति दिन भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। वहीं महामंडल के सातारा जिला समन्वयक तुषार उर्फ गणेश पाटील ने लगभग 2 टन टमाटर का मुफ्त में वितरण किया है। सरकार के अनुसार महामंडल की ओर से लगभग 15 हजार लाभार्थियों को कर्ज वितरित किया गया है। लगभग 1 हजार करोड़ रुपए के कर्ज में एक भी बकायादार नहीं है। सभी लाभार्थी नियमित रूप से कर्ज वापस कर रहे हैं।
Created On :   27 April 2020 6:39 PM IST