- Home
- /
- पवई-कटनी मार्ग पर बाइक से गिरकर...
पवई-कटनी मार्ग पर बाइक से गिरकर युवक घायल

By - Sanjana Namdev |21 Dec 2022 5:55 AM GMT
पवई पवई-कटनी मार्ग पर बाइक से गिरकर युवक घायल
डिजिटल डेस्क पवई नि.प्र.। मंगलवार की सुबह पवई-कटनी मार्ग पर धामू चौकी के पास एक व्यक्ति बाइक से गिरकर घायल हो गया। जिसकी सूचना 108 एम्बूलेंस वाहन को दी गई जिस पर तत्काल ही 108 वाहन ने मौके पर पहुंचकर घायल गोविंदा आदिवासी 30 वर्ष निवासी ढेंसाई को पवई स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पन्ना जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।
Created On :   21 Dec 2022 11:25 AM GMT
Next Story