- Home
- /
- बैतूल में धारदार हथियार से वार कर...
बैतूल में धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या

डिजिटल डेस्क, बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक युवक की धारदार हथियार से एक दर्जन से ज्यादा वार कर नृषंस हत्या कर दी गई। हत्या की वजह और आरोपियों का पता नहीं चल सका है, पुलिस मामले की जांच में लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर के मांझी नगर क्षेत्र में एक युवक का खून से लथपथ षव मिला। वह मृतक मूल रूप से छिंदवाड़ा से छिंदवाड़ा का निवासी है ,वह कुछ समय से टिकारी क्षेत्र में रह रहा था।
पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि सचिन नंदवंशी (19) का शव मांझी नगर छात्रावास के पीछे श्मशान के पास स्थित खुले मैदान में हमलापुर के पास सोमवार सुबह मिला है। शव का एफएसएल व फिंगरप्रिंट प्रभारी आबिद अंसारी द्वारा भी निरीक्षण किया गया।
पुलिस के अनुसार, मृतक की हत्या धारदार हथियार से की गई है। मृतक के सिर, चेहरे, सीने एवं पीठ में 16 से 17 घाव के निशान मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   21 Nov 2022 7:00 PM IST