पुरानी रंजिश में युवक की सरेराह हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

Youth murdered in old enmity, one accused arrested
पुरानी रंजिश में युवक की सरेराह हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
अमरावती पुरानी रंजिश में युवक की सरेराह हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नांदगांव खंडेश्वर(अमरावती)। पुरानी रंजिश में युवक पर चाकू से 5 बार वार कर उसकी हत्या कर दी गई। घटना लोणी के बस स्टॉप समीप घटित हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार लोणी पुलिस थाना क्षेत्र निवासी धीरज मुरलीधर गायगोले (24) बस स्टॉप के पास पानटपरी का व्यवसाय करता था। वहीं आरोपी बलीराम पवार के साथ पिछले कई महीने से उसका विवाद चल रहा था। 
गुरुवार की सुबह 9.30 बजे धीरज गायगोले घर से निकलकर अपनी दुकान खोलने जा रहा था लेकिन दुकान से थोड़ी ही दूरी पर बस स्टॉप के समीप आरोपी बलीराम पवार वहां पर पहंुचा और चाकू से धीरज के शरीर पर चार से पांच बार वार कर दिए। इस हमले में मौके पर ही धीरज की मौत हो गई व आरोपी वहां से भाग निकला। घटना की जानकारी लोणी पुलिस को मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहंुची। घटनासथल का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हत्या का मामला उजागर होते ही कुछ समय के लिए परिसर में तनाव की स्थिति भी निर्मित हुई थी। पश्चात पुलिस ने धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी बलीराम पवार को गिरफ्तार करते हुए उससे कड़ी पूछताछ शुरू की है।

Created On :   3 March 2023 10:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story