- Home
- /
- क्लीनर का अपहरण कर ट्रक ले भागे...
क्लीनर का अपहरण कर ट्रक ले भागे युवक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ट्रक में घुसकर दो आरोपियों ने क्लीनर की पिटाई कर उसका अपहरण किया। इसके बाद बीच रास्ते में उतार दिया। ट्रक और मोबाइल छीनकर भाग गए। दो दिन बाद मामला कपिल नगर थाने पहुंचा। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
आर्य नगर निवासी अमोल गौतम राऊत (25) ने 10 दिसंबर 2020 को अपना ट्रक (एमएच 46 बीएस 2312) सुगत नगर में खाली मैदान में खड़ा किया था। ट्रक के केबिन में क्लीनर ऋितक चव्हाण नामक युवक सोया हुआ था। रात में करीब 3 बजे के दौरान दो युवकांे ने ट्रक के कैबिन का दरवाजा खटखटाया, जिससे ऋतिक ने दरवाजा खोला। दो नकाबपोश युवक जबरन केबिन में घुस आए। उसका मोबाइल छीना और पिटाई की। इसके बाद ट्रक सहित क्लीनर का अपहरण कर ले गए।
कुछ दूरी पर जाने के बाद नागपुर-जबलपुर महामार्ग पर ऋितक को छोड़ दिया। उसका मोबाइल और ट्रक लेकर भाग गए। उपनिरीक्षक कालुंके ने मामला दर्ज िकया है, लेकिन ऋितक को कौन से स्थान पर छोड़ा यह उन्हें पता नहीं है। घटना के दो दिन बाद भी पुलिस ने मार्ग के सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल करना जरूरी नहीं समझा है। जिससे घटना के दो से तीन दिन बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं िमला है।
Created On :   13 Dec 2020 5:05 PM IST