औद्योगिक क्षेत्र में कदम रखकर आर्थिक रूप से सक्षम हों युवक : कडू

Youth should be financially capable by stepping into industrial sector: Kadu
औद्योगिक क्षेत्र में कदम रखकर आर्थिक रूप से सक्षम हों युवक : कडू
अमरावती औद्योगिक क्षेत्र में कदम रखकर आर्थिक रूप से सक्षम हों युवक : कडू

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कौशल्य प्रशिक्षण से रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध हो सकते हैं। रोजगार हेतु मार्गदर्शन करने के लिए समय-समय पर ऐसे सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उद्योग व व्यवसाय के चयन से युवा पीढ़ी आर्थिक रूप से सक्षम हो सकती है। ऐसा विश्वास जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने सम्मेलन में शामिल युवक-युवतियों के समक्ष जताया। वह अचलपुर के खातिमा विद्यालय में रोजगार पंजीयन अभियान के तहत आयोजित महारोजगार सम्मेलन में बोल रहे थे। इस अवसर पर सहायक कामगार उपायुक्त नीलेश देठे, कर अधिकारी तुषार लांडगे, मंडल अधिकारी राजेश बोडगे आदि उपस्थित थे। 

कडू ने कहा कि रोजगार के क्षेत्र में चुनौतियोें का सामना करने के लिए विद्यार्थियों ने अपने चयनित क्षेत्र में अथक परिश्रम कर प्राविण्य प्राप्त कर अपना लक्ष्य निश्चित करना चाहिए। सम्मेलन के माध्यम से विविध कंपनी रोजगार देने के लिए युवकों तक पहुंची है। इसी से बेरोजगार युवक आगे का भविष्य देखें। सम्मेलन में 2 हजार युवक युवतियों ने पंजीयन किया। चयनित किए गए उम्मीदवारों को कंपनी का नियुक्ति पत्र कडू के हाथों प्रदान किया गया। 
टाटा मोटर्स, बायजू, बुल्स इंडिया, फ्लिपकार्ड, मिंडा ग्रुप, महिंद्रा एंड महिंद्रा आदि कंपनियों को इस सम्मेलन में बुलाया गया था। पुणे की 22, नागपुर की 15, औरंगाबाद की 10 और अमरावती की 3 ऐसी 50 कंपनियां रोजगार सम्मेलन में शामिल हुईं। बैकिंग, फाइनेंस, रिटेल, आॅटोमोबाइल्स ऐसे विविध क्षेत्र की कंपनियों ने पात्र युवकों को नियुक्ति पत्र दिए गए। 
 

Created On :   13 Jun 2022 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story