नकली बंदूक लेकर युवतियों को धमकाकर कार में बैठा युवक

Youth sitting in car after threatening women with fake gun
नकली बंदूक लेकर युवतियों को धमकाकर कार में बैठा युवक
नकली बंदूक लेकर युवतियों को धमकाकर कार में बैठा युवक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लूटपाट के इरादे से एक युवक, युवतियों की कार में जा बैठा और नकली बंदूक की नोंक पर उन्हें धमकाया। घटना अंबाझरी थानांतर्गत हुई। इस मामले में गोली चलने की चर्चा जोरों पर रही, लेकिन पुलिस ने इस बात से इनकार िकया है। सूचना मिलते ही आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक प्रकरण दर्ज होना बाकी था।

लोगों ने युवक को पीटा और पुलिस को सौंपा
दो सहेलियां अपनी कार से वेस्ट हाईकोट रोड पर खरीदी करने गई थीं। वापस जाने के लिए उन्होंने जैसे ही कार का दरवाजा  खोला, एक रोशन नामक युवक पीछे का दरवाजे खोलकर जबरन कार में घुस गया। रोशन के एक हाथ में चाकू तथा दूसरे हाथ में नकली बंदूक थी, जिसे युवतियां असली समझ बैठीं और शोर मचाने लगीं। शोर सुनकर आस-पास के लोग जमा हो गए। इस दौरान रोशन ने युवतियों को जान से मारने की धमकी दी। चूंकि,  कार के दरवाजे लॉक होने से रोशन कार से उतरकर भाग नहीं सका और जमा हुए लोगों ने उसे दबोच लिया और उसकी पिटाई कर दी। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। घटना के दौरान परिसर में गोली चलने की खबर फैली, लेकिन पुलिस इस बात से इनकार किया है। रोशन को हिरासत में लेकर अंबाझरी थाने ले जाया गया था। समाचार लिखे जाने तक प्रकरण दर्ज होना बाकी था।

 
 

Created On :   26 Oct 2020 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story