- Home
- /
- अनैतिक संबंधों के चलते युवक की गला...
अनैतिक संबंधों के चलते युवक की गला घोंटकर हत्या

डिजिटल डेस्क, कुर्हा (अमरावती)। अनैतिक संबंधों के चलते एक 40 वर्षीय युवक की गला घोंटकर हत्या करने की घटना कुर्हा थाना क्षेत्र में आने वाले मार्डी ग्राम में घटित हुई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम मार्डी ग्राम निवासी उल्हास रामदास पवार (40) है। जबकि आरोपी का नाम नरेश गणेश पवार (32) है। बताया जाता है कि नरेश पवार ने उल्हास पवार से मुलाकात कर उसे अपने साथ गांव के गोरखनाथ मंदिर की टेकड़ी पर साथ चलने कहा।
उल्हास उसकी बात मान गया और नरेश के साथ वह मंदिर की टेकड़ी पर चला गया। कुछ देर तक आपस में बातचीत करने के बाद नरेश ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। रात के समय यह बात ग्रामवासियों के जब ध्यान में आई तब घटना की जानकारी तत्काल कुर्हा पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पहंुचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहंुचा दिया। मृतक उल्हास के भाई चरण रामदास पवार (30) की शिकायत पर कुर्हा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी नरेश पवार को गिरफ्तार कर लिया। अनैतिक संबंधाें के चलते यह हत्या करने की जानकारी पुलिस ने दी है। मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है।
Created On :   10 March 2022 3:34 PM IST