- Home
- /
- राशन लेने आये युवक की हार्ट अटैक से...
राशन लेने आये युवक की हार्ट अटैक से मौत

By - Bhaskar Hindi |16 Dec 2022 11:23 AM IST
शाहनगर राशन लेने आये युवक की हार्ट अटैक से मौत
डिजिटल डेस्क शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर के बुधरौङ सहकारी राशन दुकान में बुधवार को दोपहर ०3 बजे 60 वर्षीय वृद्ध संतु राठौर पिता दसंई राठौर निवासी इमलिया जो राशन लेने गांव के लोगों के साथ आया था और 40 किलो राशन लेकर घर को रवाना ही होने वाला था कि अचानक उसे सीने में तेज दर्द हुआ और वह जमीन पर गिर गया। राशन वितरण कर रहे सेल्समैन कमल खंगार ने पास ही से पानी मंगाकर वृद्ध के सिर पर छींटे मारे लेकिन जब तक वृद्ध की मौत हो गई थी। जानकारी मिलने पर शाहनगर तहसीलदार श्रीमति कोमल सिंह एवं खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमति मेघा सिंह चंदेल सहित मृतक के परिजनों को दी गई।
Created On :   16 Dec 2022 4:53 PM IST
Next Story