- Home
- /
- ‘लश्कर ए तैयबा’ के लिए भर्ती करने...
‘लश्कर ए तैयबा’ के लिए भर्ती करने वाला युवक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आतंकवाद निरोधक दस्ते की पुणे यूनिट ने आतंकी संगठन ‘लश्कर ए तैयबा’ के लिए लोगों की भर्ती करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम जुनैद मोहम्मद है। एटीएस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठनों से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में था। जुनैद मूल रुप से बुलढाणा के खामगांव का रहने वाला है लेकिन वह फिलहाल पुणे के दापोडी इलाके में एक रिश्तेदार के यहां रह रहा था। वह इसी इलाके की एक भंगार की दुकान में काम करता था। आरोप है कि जुनैद को आतंकी संगठनों से पैसे भी मिल रहे थे। कोर्ट में पेशी के बाद उसे 3 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। एटीएस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी सोशल मीडिया के मैसेंजर ग्रुप के जरिए आतंकी संगठन से जुड़े लोगों के साथ चैटिंग करता था।
शक है कि इस ग्रुप में कुछ पाकिस्तानी भी शामिल हो सकते हैं। जांच एजेंसियों को भनक न लगे इसलिए जुनैद ने कई बार अपना मोबाइल नंबर भी बदला था। आतंक से जुड़ी कई बातचीत का वह हिस्सा रहा। इसके अलावा उसके खाते में आतंकी संगठन की ओर से दो बार में 10 हजार रुपए भी भेजे गए। कोर्ट में पेशी के दौरान सरकारी वकील ने दावा किया कि आतंकी संगठन ‘लश्कर ए तैयबा’ से जुड़े आरोपियों ने जुनैद को दो बार 5-5 हजार रुपए का रकम भेजी है। हिरासत आवेदन में एटीएस ने दावा किया कि शुरुआती छानबीन में संकेत मिले हैं कि आरोपी ने धार्मिक और रक्षा से जुड़े अहम स्थानों के साथ कुछ संवेदनशील ठिकानों की रेकी की है। इस बारे में और जांच की जानी है। एटीएस ने यह कहते हुए जुनैद की 10 दिन की हिरासत मांगी कि उसे छानबीन के लिए जम्मू कश्मीर ले जाना है। साथ ही जांच एजेंसी ने यह भी दावा किया कि जुनैद पिछले दो सालों में छह बार जम्मू कश्मीर जा चुका है।
Created On :   24 May 2022 7:05 PM IST