जिला परिषद खरीदेगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

Zilla Parishad will buy oxygen concentrator
जिला परिषद खरीदेगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
जिला परिषद खरीदेगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कोरोना के गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है। ऑक्सीजन आपूर्ति कम होने से मरीज दम तोड़ रहे हैं। मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए जिला परिषद ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदी करने का निर्णय लिया है।

जिप के 53 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
ग्रामीण क्षेत्र में जिला परिषद के 53 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। फिलहाल एक भी स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन की सुविधा नहीं है। जल्द ही प्रति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध कराने का नियोजन किया गया है।

चौदहवें वित्त आयोग निधि के ब्याज से होगी खरीदी
चौदहवें वित्त आयोग की निधि पर मिले ब्याज की रकम 80 लाख रुपए जिला परिषद के पास जमा है। गत वर्ष आर्सेनिक औषधि खरीदी पर यह निधि खर्च करने का निर्णय लिया गया था। तकनीकी कारण से औषधि खरीदी नहीं हो पाई। अब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन खरीदी पर यह रकम खर्च करने का निर्णय लिया गया। जल्द ही ग्रामीण क्षेत्र में ऑक्सीजन की जरूरत पूरी होने की उम्मीद है।

क्या है ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वह मशीन है, जो हवा से सीधे ऑक्सीजन लेकर उसे फिल्टर करती है। उसे कॉम्प्रेस करने के बाद नली के जरिए सीधे मरीज को ऑक्सीजन दी जाती है। ऑक्सीजन मिलने पर मरीज का पल्स रेट बढ़ाने में मदद मिलती है।

मंजूरी का प्रस्ताव सरकार को भेजा
ग्रामीण क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए 150 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन खरीदी जाएगी। हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए चौदहवें वित्त आयोग की निधि से खर्च करना है, इसलिए सरकार की मंजूरी जरूरी है। मंजूरी का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही शीघ्र खरीदी प्रक्रिया की जाएगी। 
-कमलकिशोर फुटाने, प्रभारी सीईओ, जिला परिषद

Created On :   26 April 2021 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story