जिप उपचुनाव : एक नामांकन दाखिल,5 जुलाई अंतिम तिथि

Zip by-election: One nomination filed, July 5 last date
जिप उपचुनाव : एक नामांकन दाखिल,5 जुलाई अंतिम तिथि
जिप उपचुनाव : एक नामांकन दाखिल,5 जुलाई अंतिम तिथि

डिजिटल डेस्क, नागपुर । जिला परिषद की 16 और पंचायत समिति की 31 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए शुक्रवार को एक नामांकन दाखिल हुआ। कुही तहसील के राजोला सर्कल से बालू ठवकर ने नामांकन भरा। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किए जाने से चुनाव स्थगित होने की आस लगाए बैठे राजनीतिक दल वेट एंड वॉच मोड पर हैं। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 5 जुलाई है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई 6 जुलाई तक टाल दिए जाने से राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं।

खुले वर्ग से हो रहा चुनाव
जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव में आरक्षण 50 प्रतिशत पार चले जाने से सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी आरक्षित सीट का निर्वाचन रद्द कर दिया। जिला परिषद की 16 और पंचायत समिति की 31 रिक्त सीटों पर खुले वर्ग से चुनाव हो रहा है। 29 जून से नामांकन भरने की प्रक्रिया आरंभ हुई। 5 जुलाई अंतिम तिथि है। 19 जुलाई को मतदान होगा। 

बैठकों का दौर शुरू 
चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की बैठकों का दौर शुरू है। गठबंधन को लेकर शनिवार को अंतिम निर्णय होने के कयास लगाए जा रहे हैं। उसके बाद ही उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई जाएगी।  सोमवार 5 जुलाई को सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन भरने की संभावना है।

Created On :   3 July 2021 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story