तीसरी लहर से निपटने जिप तैयार

Zip ready to tackle third wave in Nagpur
तीसरी लहर से निपटने जिप तैयार
कोविड केयर सेंटर शुरू करने की तैयारी तीसरी लहर से निपटने जिप तैयार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला परिषद ने कमर कस ली है। शहर के बाद ग्रामीण क्षेत्र में कोविड संक्रमित मरीज मिलने से पुन: कोविड केयर सेंटर कार्यान्वित करने का निर्णय लिया गया है। सरकार से निधि नहीं मिलने के कारण आवश्यकता पड़ने पर जिला परिषद के सेस फंड से निधि उपलब्ध कराने की जिप अध्यक्ष रश्मि बर्वे तथा उपाध्यक्ष व स्वास्थ्य समिति सभापति सुमित्रा कुंभारे ने संयुक्त पत्र परिषद में हामी भरी।

बंद हुए सभी कोविड केयर सेंटर : कोविड की दूसरी लहर आने पर सभी तहसीलों में कोविड केयर सेंटर खोले गए थे। कुछ तहसील में एक से ज्यादा सेंटर खोलने पड़े। कोविड का प्रादुर्भाव कम होने पर धीरे-धीरे सभी कोविड केयर सेंटर बंद किए गए। इन केंद्रों के लिए अनुबंध पर भर्ती किए गए कर्मचारियों की सेवा समाप्त की गई। तीसरी लहर के दस्तक देने पर फिर कोविड केयर सेंटर खोलने का जिला परिषद ने निर्णय लिया है। जैसे-जैसे जरूरत महसूस होगी, वैसे-वैसे सेंटर खोले जाएंगे।

ग्रामीण क्षेत्र में 126 सक्रिय मरीज, दो ओमिक्रॉन संक्रमित : कोविड स्थिति की जायजा बैठक में बताया गया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में फिलहाल 126 सक्रिय मरीज हैं, जिसमें से 2 ओमिक्रॉन संक्रमित हैं। एक ओमिक्रॉन संक्रमित स्वस्थ हो चुका है। अधिकांश पॉजिटिव मरीजों में कोई भी लक्षण नहीं हैं। उन्हें होम क्वारेंटाइन रखकर इलाज किया जा रहा है। लक्षण रहने वाले मरीजों को कोविड केयर सेंटर में रखने की तैयारी की गई है। 

4 सेंटरों के लिए 50 लाख रुपए : जिप अध्यक्ष बर्वे ने बताया कि राज्य सरकार से 4 कोविड केयर सेंटर पर मानव संसाधन के लिए 50 लाख रुपए निधि प्राप्त हुई है, जिसमें काटोल, रामटेक, उमरेड और हिंगना कोविड केयर सेंटर का समावेश है। इन कोविड केयर सेंटर में 30 बेड की व्यवस्था है। उसे 100 बेड तक बढ़ाने का नियोजन है। मरीजों का उपचार करने डॉक्टर, नर्स तथा अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष ने तहसील स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक बुलाकर जिले में कोविड संक्रमण की स्थिति का जायजा लिया। संभावित संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को तैयार रहने के निर्देश दिए। 

होम क्वारेंटाइन मरीज के घूमने पर होगी सख्ती : होम क्वारेंटाइन रहकर इलाज करवा रहे मरीजों से बाहर घूमने पर पाबंदी है। नियम तोड़नेवालों पर सख्ती से पेश आने का शुक्रवार को होने वाली आपदा प्रबंधन की बैठक में मुद्दा उपस्थित किया जाएगा। होम क्वारेंटाइन मरीजों पर निगरानी रखने आशा वर्कर, आंगनवाड़ी सेवक तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिन में दो बार उनके घर जाने का सूचित किए जाने की जानकारी दी गई।

औषधि के लिए डेढ़ करोड़ का प्रस्ताव : कोविड का प्रादुर्भाव बढ़ता देख औषधि तथा अन्य सामग्री खरीदी के लिए खनीज प्रतिष्ठान से 1 करोड़ 54 लाख 80 हजार रुपए उपलब्ध कराने का जिलाधिकारी के पास प्रस्ताव भेजा गया है। जिला परिषद के पास फिलहाल पर्याप्त औषधि उपलब्ध रहने की अतिरिक्त स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. असीम इनामदार ने जानकारी दी है।

Created On :   7 Jan 2022 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story