- Home
- /
- डाईट पन्ना में जोन स्तरीय साहित्यक...
डाईट पन्ना में जोन स्तरीय साहित्यक एवं क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ समापन

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था पन्ना में तीन दिवसीय जोन स्तरीय साहित्यक एवं क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन २२ दिसंबर से २४ दिसंबर तक किया गया। जोन स्तरीय प्रतियोगिता में सागर संभाग अंतर्गत पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ, दमोह जिलों में स्थित जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना, नौगांव, कुण्डेश्वर, हटा से ३०० प्रतिभागी डीएलएड के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। प्रतियोगिताओं का संपन्न होने के बाद आज डाईट पन्ना में जिला पंचायत सीईओ आईएएस संघप्रिय के मुख्य आतिथ्य में पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें डाईट प्राचार्य रवि प्रकाश खरे, प्रभारी डीपीसी डीईओ अरविन्द ङ्क्षसंह गौर, सहायक संचालक साधना अवस्थी, व्याख्याता प्रमोद अवस्थी, प्रभारी क्रीडा अधिकारी शिक्षा विभाग राजेश मिश्रा, बीईओ डॉ.संजय जडिया, श्रीमती सुमन खान, प्रमोद खरे, कृष्णशरण त्रिपाठी, श्रीमती सुधा मिश्रा, पुष्पराज सिंह परमार, अमित परमार, कमल श्रीवास्तव, आर.जी. रैकवार, सत्यप्रिय पाण्डेय, एन.के.निगम, संजीव शिवान, मनोज सिंह तथा समस्त डाईट स्टॉफ उपस्थित रहे। आयोजित समापन कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को ट्राफी, स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता प्रमोद अवस्थी ने तथा आभार प्रदर्शन डाईट प्राचार्य रवि प्रकाश खरे ने किया। आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ द्वारा छात्र अध्यापको को संबोधित करते हुए कहा कि अभ मंजिले और भी है आप सबको आगे बढने के लिए सतत प्रयास करना चाहिए यह वह स्थान है जो व्यक्ति के सर्वाेर्गीण विकास के लिए मंच प्रदान करते है।
Created On :   25 Dec 2022 4:13 PM IST