मध्य प्रदेश न्यूज: रीवा IG गौरव राजपूत ने कफ सिरप पर दिया बयान, नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने सरकार को घेरा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। रीवा रेंज के आईजी गौरव राजपूत के नशीली कफ सिरप पर दिए बयान ने राजनीतिक गलियारे में फिर हलचल मचा दी है। राजपूत के बयान के बाद रीवा के थानों में पदस्थ थाना प्रभारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। राजपूत के बयान ने विपक्ष को सरकार को घेरने का फिर मौका दे दिया। आईजी के अवैध कफ सिरप के बयान पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल अब पुलिस अफसर ही खोल रहे हैं।
रीवा के आईजी का बयान साफ़ कहता है कि थानेदारों की मिलीभगत के बिना नशीले सिरप की बिक्री असंभव है। यह बयान केवल रीवा का नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की भ्रष्ट और नशे में डूबी व्यवस्था की सच्ची तस्वीर है। मैंने कई बार मंचों से कहा है कि रीवा में नशीले कफ सिरप का कारोबार फल-फूल रहा है।अब जब खुद रीवा के आईजी कह रहे हैं कि थानेदारों की मिलीभगत के बिना नशीले सिरप की बिक्री संभव नहीं है, जिससे सवाल खड़े हो रहे है। क्या इस क्षेत्र से आने वाले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला को इस विषय की जानकारी नहीं है?
क्या उन्हें नहीं पता कि इन नशीली कफ सिरप के कारोबार के पीछे कौन लोग शामिल हैं? यह “ड्रग माफिया – पुलिस – सत्ता” का गठजोड़ है, जिसने प्रदेश के युवाओं को बर्बादी के रास्ते पर धकेल दिया है। यदि पुलिस ही नशे के अवैध कारोबार में शामिल है, तो क्या उन पर कार्रवाई होगी या उन्हें यूँ ही सत्ता का संरक्षण मिलता रहेगा। दरअसल रीवा रेंज के आईजी गौरव राजपूत ने सोमवार को रीवा में नशे के खिलाफ शुरू हुए ‘ऑपरेशन प्रहार 2’ के दौरान पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई। आईजी ने नशीली सिरप के अवैध कारोबार में पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारियों की संलिप्तता पर चेतावनी दी थी।
Created On :   29 Oct 2025 6:19 PM IST












