- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- OpenAI की सर्विस हुई ठप, दुनिया भर...
ChatGPT Down: OpenAI की सर्विस हुई ठप, दुनिया भर के कई यूजर्स ने एआई चैटबॉट में समस्या की शिकायत की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओपनएआई (OpenAI) का पॉपुलर एआई चैटबॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) यूजर्स को वैश्विक स्तर पर समस्याओं का सामना करना पड़ा। दरअसल, चैटजीपीटी तकनीकी समस्या के चलते डाउन हो गया, इसकी जानकारी लाखों यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दी।
Downdetector.in के अनुसार, भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों से हजारों शिकायतें दर्ज की गईं। वहीं अकेले भारत से ही 515 से अधिक यूजर्स ने आउटेज की रिपोर्ट दी।
चैटजीपीटी तक पहुंचने में समस्या
यूके में लगभग 1,000 यूजर्स इससे प्रभावित हुए, जबकि लगभग 400 अमेरिकी यूजर्स ने Downdetector पर इसकी सूचना दी। OpenAI ने अपनी सर्विस स्टेटस पेज पर इस समस्या को स्वीकार किया और तकनीकी टीम को समाधान में लगाया।
पूजा के अनुसार, AI चैटबॉट 'ChatGPT रिएक्शन प्रदर्शित नहीं कर रहा है' एरर का सामना कर रहा है। एक बयान में, कंपनी ने कहा कि वह इस समस्या की जांच कर रही है। स्टेटस पेज पर लिखा है, "हम लिस्टेड सर्विस की समस्या की जांच कर रहे हैं।"
यूजर्स ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर की
यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X (पहले) पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। X पर एक पोस्ट में, एक यूजर ने लिखा, "ChatGPT आज डाउन लग रहा है? मैं इसमें जो भी टाइप करता हूँ, कोई जवाब नहीं मिलता।" एक अन्य ने व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा, "ChatGPT न केवल डाउन है, बल्कि अब यह बहुत ही सामान्य है।"
एक अन्य यूजर ने लिखा, लगता है चैटग्रुप डाउन हो गया है। मेरी प्रोडक्टिविटी 50% कम हो गई है और इसके बारे में कोई मजेदार ट्वीट करने की मेरी क्षमता भी।
Created On :   3 Sept 2025 11:41 PM IST















