गूगल इवेंट: Google I/O 2024 इवेंट में लॉन्च हो सकते हैं कई नए प्रोडक्ट्स, जानिए कहां पर देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

Google I/O 2024 इवेंट में लॉन्च हो सकते हैं कई नए प्रोडक्ट्स, जानिए कहां पर देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
  • कई सारे नए प्रोडक्ट की घोषणा की जा सकती है
  • पिक्सल 9 सीरज की घोषणा भी की जा सकती है
  • भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शुरू होगा इवेंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी गूगल (Google) आज अपना वार्षिक इवेंट Google I/O 2024 आयोजित करने जा रही है। जिसमें कई सारे नए प्रोडक्ट की घोषणा की जा सकती है। वहीं सबसे खास होगा एंड्रॉयड 15, जिसके साथ बिल्कुल नया मैप्स, क्रोम और एंड्रॉइड जैसे अपडेट मिलेंगे। इसके अलावा नये सॉफ्टवेयर अपडेट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में प्रोग्रेस की उम्मीद की जा रही है। गूगल के इस इवेंट में गूगल की नई स्मार्टफोन सीरीज पिक्सल 9 की घोषणा भी की जा सकती है।

Google I/O इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शुरू होगा। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग Google के YouTube पेज पर जाकर देखी जा सकती है। कितना खास होने वाला है ये इवेंट, आइए जानते हैं...

कंपनी का सबसे बड़ा इवेंट

Google के सबसे बड़े वार्षिक कार्यक्रम, I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस को लेकर CEO सुंदर पिचाई ने अपने लिंक्डइन पोस्ट तके जरिए जानकारी दी है। उन्होंने लिखा मेरी पहली लिंक्डइन पोस्ट के लिए, मैंने सोचा कि मैं शोरलाइन एम्फीथिएटर मंच की एक झलक साझा करूंगा, क्योंकि हम Google I/O के लिए अपने मुख्य भाषण में कुछ अंतिम रूप देंगे। आपको बता दें कि, गूगल ने पिछले कुछ महीनों में अपनी AI क्षमता पहले ही दिखा दी है, जो अब सर्च, जेमिनी ऑन मोबाइल और दूसरे माध्यम से उपलब्ध है।

नई स्मार्टफोन सीरीज

इस इवेंट में गूगल की नई पिक्सल सीरीज की घोषणा की जा सकती है। बता दें कि, कंपनी ने पिछले साल I/O में Pixel 7a और अपना पहला Pixel फोल्ड लॉन्च किया था। हालांकि, इस साल Google ने अपने बड़े इवेंट से पहले ही Pixel 8a की घोषणा कर दी है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि, कंपनी पिक्सल 9 को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है।

एंड्रॉइड 15

Google अपने I/O 2024 इवेंट में नए फीचर्स और एंड्रॉइड 15 की रिलीज की तारीख का खुलासा करेगा। एंड्रॉइड का नया वेरिएंट अभी बीटा में है और इसका परीक्षण केवल पिक्सेल डिवाइस पर किया जा सकता है। एंड्रॉइड 15 में कई अपग्रेड शामिल हो सकते हैं जो यूजर्स की प्राइवेसी, प्रोडक्टिविटी और सिक्योरिटी को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। Google के नए ऑपरेटिंग सिस्टम में सैटेलाइट कनेक्टिविटी, ऑडियो शेयरिंग, नोटिफिकेशन कूलडाउन, ऐप आर्काइविंग और आंशिक स्क्रीन शेयरिंग जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं।

Created On :   14 May 2024 12:21 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story