आगामी डिवाइस: Infinix GT 20 Pro और GT Book गेमिंग लैपटॉप भारत में 21 मई को होंगे लॉन्च, कंपनी ने किया टीज

Infinix GT 20 Pro और GT Book गेमिंग लैपटॉप भारत में 21 मई को होंगे लॉन्च, कंपनी ने किया टीज
  • GT Book एक गेमिंग लैपटॉप होगा
  • लैपटॉप में 16 इंच का डिस्प्ले मिलेगा
  • GT 20 Pro में गेमिंग डिस्प्ले चिप है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रांसन होल्डिंग्स के स्वामित्व वाली कंपनी इंफिनिक्स (Infinix) भारत में जल्द दो गेमिंग डिवाइस लॉन्च करने वाली है। इनमें एक स्मार्टफोन और दूसरा लैपटॉप है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इंफिनिक्स जीटी 20 (Infinix GT 20 Pro) स्मार्टफोन और जीटी बुक (GT Book ) लैपटॉप को लॉन्च करने वाली है। ए​क रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ही डिवाइस को भारत में 21 मई को लॉन्च किया जा सकता है। क्या है इनकी खूबियां, आइए जानते हैं...

रिपोर्ट में क्या खास

91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार, Infinix GT 20 Pro और GT Book भारतीय बाजार में 21 मई को पेश किए जा सकते हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, GT Book एक गेमिंग लैपटॉप होगा जिसे कंपनी टीज भी कर चुकी है। इसके अलावा इस लैपटॉप के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी सामने आ चुके हैं।

रिपोर्ट की मानें तो, लैपटॉप में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 16 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। Infinix GT Book में Intel का Core i9-13900 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें RTX 4050 प्रोसेसर है। इसमें गेमिंग के शौकीनों के लिए RGB कीबोर्ड दिया गया है।

GT 20 Pro स्मार्टफोन

इस फोन को पहले ही सऊदी अरब में लॉन्च किया जा चुका है। सऊदी अरब में लॉन्च किए गए Infinix GT 20 Pro में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 अल्टीमेट प्रोसेसर और गेमिंग डिस्प्ले चिप Pixelworks X5 टर्बो दी गई है। यह गेम ऑप्टिकल ऑप्टिमाइजेशन फीचर से लैस है। हैंडसेट 120fps तक गेमिंग फ्रेम रेट्स सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का OIS-सपोर्ट वाला सैमसंग HM6 सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और मिनी LED के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। जबकि, फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेंसर है।

इस हैंडसेट में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन एंड्रॉइड 14-आधारित HiOS 14 पर चलता है। इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज है। ग्राफिक्स के लिए माली-जी610 एमसी6 जीपीयू दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Created On :   11 May 2024 9:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story