- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- लोकल से ग्लोबल तक का सफर
Techjockey की नजर में भारत का SaaS भविष्य: लोकल से ग्लोबल तक का सफर

नई दिल्ली, २४ अक्टूबर २०२५: भारत में SaaS (Software as a Service) का बाजार तेज़ी से बढ़ रहा है। इसी बदलाव में एक बड़ा नाम Techjockey भी है, जिसने अब अपने कदम अंतरराष्ट्रीय बाजारों की ओर बढ़ा दिए हैं।
कंपनी ने हाल ही में अमेरिका (US) में एंट्री की है और लगभग 2 मिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है। Techjockey का लक्ष्य अगले तीन सालों में 40,000 अमेरिकी छोटे व्यवसायों (SMBs) और करीब 1,000 सॉफ्टवेयर विक्रेताओं को अपने प्लेटफॉर्म से जोड़ना है।
eSeller Hub से मिलेगी भारतीय कंपनियों को ग्लोबल पहचान
Techjockey ने अपना eSeller Hub अब UAE और अमेरिका में भी शुरू कर दिया है। इस हब का मकसद है भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनियों को विदेशों में अपने प्रोडक्ट बेचने और मार्केटिंग में मदद करना।
इस प्लेटफॉर्म की मदद से भारतीय सॉफ्टवेयर विक्रेता अब विदेशी ग्राहकों तक आसानी से पहुंच सकते हैं, जिससे उन्हें ग्लोबल पहचान और नए बिजनेस अवसर मिलेंगे।
Techjockey को-फाउंडर Akash Nangia ने कहा, "हमारा विज़न है कि भारत के SaaS प्रोडक्ट्स सिर्फ लोकल जरूरतों तक सीमित न रहें, बल्कि दुनिया के हर बाजार में अपनी जगह बनाएं। Techjockey इस दिशा में एक पुल का काम कर रहा है, जो भारतीय इनोवेशन को ग्लोबल पहचान दिला रहा है।"
AI और नई टेक्नोलॉजी से बदल रहा SaaS बाजार
Techjockey के मुताबिक आज SaaS इंडस्ट्री में AI, ऑटोमेशन और डेटा-आधारित निर्णय अहम भूमिका निभा रहे हैं। कंपनी का कहना है कि आज ग्राहक ऐसे सॉफ्टवेयर ढूंढते हैं जो आसान, सुरक्षित और किफायती हों।
Techjockey का प्लेटफॉर्म यूजर्स को AI-based सुझाव (feedback), समीक्षाएं (Reviews), और सॉफ्टवेयर कंपैरिजन की सुविधा देता है ताकि सही टूल चुनना आसान हो सके।
छोटे शहरों में भी बढ़ रही SaaS की मांग
भारत में SaaS अब सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं है। Tier-2 और Tier-3 शहरों में भी बिजनेस अब डिजिटल टूल्स और क्लाउड सॉल्यूशन्स अपना रहे हैं। Techjockey मानता है कि आने वाले समय में लोकल भाषा, लोकल सपोर्ट और सुलभ टेक्नोलॉजी ही इस ग्रोथ की असली कुंजी होंगे।
Techjockey को-फाउंडर Arjun Mittal ने कहा, "आज के दौर में हर बिजनेस डिजिटल हो रहा है। हमारा लक्ष्य है कि हम उन्हें सही सॉफ्टवेयर और सही दिशा देकर उनके ग्रोथ सफर को आसान बनाएं। ग्लोबल एक्सपैंशन उसी विज़न का हिस्सा है।"
Techjockey की अगली दिशा
कंपनी अब ऐसी रणनीतियों पर काम कर रही है जो भारत की समझ और वैश्विक पहुंच, दोनों को जोड़ती हैं। AI-आधारित समाधान, बहुभाषी प्लेटफॉर्म और ग्लोबल सपोर्ट सिस्टम के साथ Techjockey का लक्ष्य है कि भारत का SaaS सेक्टर दुनिया में एक नई पहचान बनाए।
Created On :   24 Oct 2025 4:17 PM IST












