आनंद महिंद्रा ने जुगाड़ तकनीक से बनी इलेक्ट्रिक जीप का वीडियो किया शेयर, जानें और क्या है जीप में खास

Anand Mahindra shares video of electric jeep with jugaad technology, know what else is special in jeep
आनंद महिंद्रा ने जुगाड़ तकनीक से बनी इलेक्ट्रिक जीप का वीडियो किया शेयर, जानें और क्या है जीप में खास
जुगाड़ी की जीप आनंद महिंद्रा ने जुगाड़ तकनीक से बनी इलेक्ट्रिक जीप का वीडियो किया शेयर, जानें और क्या है जीप में खास

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली।  सोशल मीडिया में एक्टिव रहने वाले बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा का एक ट्वीट फिर काफी चर्चा में है। आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया में अक्सर देसी जुगाड़ और प्रेरणादायक वीडियो शेयर करते रहते हैं। इस बार भी उन्होंने ट्वीटर पर जो वीडियों शेयर किया है वह भी काफी शेयर किया जा रहा है।

दरअसल महिंद्रा ने एक जीप का वीडियो शेयर किया है जिसे चलाने के लिए न तो डीजल की आवश्यकता होगी न ही पेट्रोल की, बल्कि यह इलेक्ट्रिक संचालित होगी। जीप की विशेषता यह है कि इसके आगे और पीछे के चक्कों को अलग-अलग कंट्रोल किया जा सकता है। 

दरअसल एक यूजर ने इस वीडियो को ट्वीट किया था जिस आनंद महिंद्रा ने रिट्वीट करते हुए लिखा 

"यही कारण है कि मुझे विश्वास है कि भारत ईवीएस में अग्रणी होगा। मेरा मानना है कि कारों और प्रौद्योगिकी के प्रति लोगों के जुनून और गैरेज "टिंकरिंग" के माध्यम से उनके नवाचार के कारण अमेरिका ने ऑटो में प्रभुत्व हासिल किया। गौतम और उनकी "ट्राइब" खूब आगे बढ़ सकती है।" 

आनंद महिंद्रा के रीट्विट किए जाने के बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 30 हजार के करीब लोग इसे देख चुके हैं वहीं दो हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। कई यूजर्स इसमें कमेंट भी कर रहे हैं। 

Created On :   20 Aug 2022 2:19 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story