- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- चीन ने नया उपग्रह लॉन्च किया
चीन ने नया उपग्रह लॉन्च किया

By - Bhaskar Hindi |25 Nov 2021 11:53 AM IST
जिउक्वान सैटेलाइट चीन ने नया उपग्रह लॉन्च किया
डिजिटल डेस्क, जिउक्वान। चीन ने गुरुवार को जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से एक नया उपग्रह अंतरिक्ष में भेजा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शियान-11 उपग्रह को कुआइझोउ-1ए वाहक रॉकेट द्वारा सुबह 7:41 बजे (बीजिंग समय) लॉन्च किया गया और इसने नियोजित कक्षा में प्रवेश किया। प्रक्षेपण केंद्र के अनुसार, कुआइझोउ-1ए रॉकेट का यह 13वां उड़ान मिशन था।
आईएएनएस
Created On :   25 Nov 2021 10:31 AM IST
Next Story