इंदौर के स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट को मिला स्कॉच सिल्वर अवार्ड

Indores Smart Meter Project gets Skoch Silver Award
इंदौर के स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट को मिला स्कॉच सिल्वर अवार्ड
मध्यप्रदेश इंदौर के स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट को मिला स्कॉच सिल्वर अवार्ड

डिजिटल डेस्क, इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र की बिजली वितरण कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के लिए आधुनिक रेडियो फ्रीक्वैंसी स्मार्ट मीटर का उपयोग किया जाता है। इंदौर क्षेत्र में देश में सबसे पहले इन मीटर का इस्तेमाल हुआ है। कंपनी को इस नवाचार के लिए स्कॉच सिल्वर अवार्ड प्राप्त हुआ है।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने अपने क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए आधुनिक रेडियो फ्रीक्वैंसी स्मार्ट मीटर का उपयोग शुरू किया है और इसमें मिली सफलता के आधार पर ही स्कॉच सिल्वर अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। इसकी घोषणा मंगलवार की शाम को की गई। इस अवॉर्ड के लिए दावा करने वाली देश की विभिन्न बिजली कंपनियां, राज्यों के ऊर्जा विभाग, बैंक, शासकीय सेवा उपलब्ध कराने वाली संस्थाएं और तकनीकी संस्थाएँ आदि शामिल थी।

पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने श्रेष्ठ सेवाओं, योजना के कार्यो की स्कॉच टीम के साथ सर्वोत्तम प्रस्तुति, वोटिंग एवं अन्य मापदंडों को पूरा करते हुए सिल्वर अवॉर्ड हासिल किया है। यह बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि कंपनी का महू शत-प्रतिशत स्मार्ट मीटर वाला मप्र का पहला शहर है। वहीं इंदौर, उज्जैन, रतलाम, देवास, खरगोन आदि में अब तक पौने तीन लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।

आईएएनएस

Created On :   13 April 2022 5:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story