Chinese app: Likee Lite और Bigo Live Lite सहित कई ऐप के लाइट वर्जन अभी भी भारत में हो रहे डाउनलोड

Lite versions of banned Chinese apps are still available in India
Chinese app: Likee Lite और Bigo Live Lite सहित कई ऐप के लाइट वर्जन अभी भी भारत में हो रहे डाउनलोड
Chinese app: Likee Lite और Bigo Live Lite सहित कई ऐप के लाइट वर्जन अभी भी भारत में हो रहे डाउनलोड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन के साथ तनाव के बीच भारत सरकार ने बीते दिनों 59 चाइनीज ऐप्स को देश की सुरक्षा और यूजर्स के डेटा के लिए खतरा बताते हुए प्रतिबंधित कर दिया है। जिसके बाद इन सभी ऐप्स को गूगल और ऐपल ऐप स्टोर से हटा लिया गया है। इनमें टिकटॉक, हेलो और यूसी ब्राउजर जैसे कई पॉपुलर चाइनीज एप शामिल हैं। हालांकि प्रतिबंधित किए गए ऐप्स के Lite वर्जन अभी भी डाउनलोड के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं। 

बता दें कि किसी भी ऐप का Lite वर्जन कम साइज और कम डेटा इस्तेमाल के लिए बनाया जाता है। हालांकि इन वर्जन का काम भी मुख्य ऐप जैसा ही होता है। भारत सरकार इनके लाइट वर्जन को भी जल्द बैन कर सकती है।

Indian App: चिंगारी के तेजी से बढ़ रहे यूजर्स, हर घंटे 3 लाख लोग कर रहे डाउनलोड

ये एप हैं उपलब्ध
गूगल प्ले स्टोर पर अभी भी लाइकी लाइट (Likee Lite), वीवो वीडियो लाइट (VivaVideo Lite), हैगो लाइट (HAGO Lite), बिग लाइव लाइट (Bigo Live Lite) और समानांतर स्पेस लाइट (Parallel Space Lite) जैसे कई चाइनीज ऐप अभी भी लिस्ट हैं और देश में अभी तक ब्लॉक नहीं हैं।
 

इतने हैं यूजर्स
भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए गए 59 चाइनीज एप्स के लाइट वर्जन के यूजर्स की भी कमी नहीं है। इन्हें भी 10 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं द्वारा डाउनलोड किया गया है।

- VivaVideo Lite को भारत में 1 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं द्वारा डाउनलोड किया गया है।
- HAGO Lite को भारत में 5 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं द्वारा डाउनलोड किया गया है।
- Bigo Live Lite को भारत में 10 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं ने डाउनलोड किया है।
- Parallel Space Lite को भारत में 10 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं द्वारा डाउनलोड किया गया है।

Reliance JioMeet: इस एप से 100 लोग एक साथ कर सकेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंस

ये चाइनीज एप्स भी उपलब्ध
भारत सरकार ने भारत में विवा वीडियो(Viva Video), यूकैम(YouCam), ब्यूटी प्लस(Beauty Plus) और ईएस फाइल मैनेजर(ES File Manager) को प्रतिबंधित कर दिया है, लेकिन फाइल एक्सप्लोरर (File Explorer), विवा वीडियो प्रो(VivaVideo PRO), विगो वीडियो लाइव फोटो(Vigo Video Live Photo), यूकैम मैकअप(YouCam makeup), ब्यूटी कैमरा प्लस (Beauty Camera Plus) जैसे ऐप अभी भी प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं।

बता दें कि Meitu उन 59 ऐप में से एक है, जिन्हें भारत सरकार ने भारत में प्रतिबंधित कर दिया है, लेकिन Meitu द्वारा विकसित अन्य ऐप अभी भी Play Store पर उपलब्ध हैं। इनमें मेकपप्लस (MakeupPlus), ब्यूटीकैम (BeautyCam), मीपई (Meipai), ओक्सैम (O2Cam), प्लसमी कैमरा (PlusMe Camera), बॉक्सएक्सकैम (BOXxCAM), एयरवीडियो (AirVideo), एयरब्रश (AirBrush), पोमेलो (Pomelo) शामिल हैं।

Created On :   8 July 2020 5:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story