- दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन लागू, 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक रहेगा जारी
- कोरोनाः दिल्ली के अस्पतालों में हालत खराब, ICU के सिर्फ 42 बेड उपलब्ध
- दिल्ली: 22 अप्रैल से AIIMS में ओपीडी बंद रहेगी
- IPL 2021: CSK ने RR को दी करारी शिकस्त, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची
- रिपोर्ट: राष्ट्रीय स्तर पर एक महीने के ‘लॉकडाउन’ से जीडीपी में हो सकता है दो प्रतिशत नुकसान
Indian App: चिंगारी के तेजी से बढ़ रहे यूजर्स, हर घंटे 3 लाख लोग कर रहे डाउनलोड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में चीनी बॉयकॉट का समर्थन हर स्तर पर देखने को मिल रहा है। वहीं बीते दिनों भारत सरकार ने 59 चाइनीज ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें सबसे पॉपुलर ऐपटिकटॉक (Tiktok) के बैन होने के बाद इसका विकल्प बने भारतीय शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी (Chingari) को जमकर डाउनलोड किया जा रहा है। जहां महज 10 दिनों में यह ऐप3 मिलियन डाउनलोड हुआ, वहीं 22 दिन में 11 मिलियन बार डाउनलोड किया गया।
बता दें कि इस ऐपको बेंगलुरु स्थित प्रोग्रामर बिस्वत्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम ने पिछले साल बनाया था। चिंगारी यूजर्स को वीडियो डाउनलोड करने और अपलोड करने, दोस्तों के साथ चैट करने, नए लोगों के साथ बातचीत करने, सामग्री साझा करने और फीड के माध्यम से ब्राउज करने की अनुमति देता है।
Reliance JioMeet: इस एप से 100 लोग एक साथ कर सकेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंस
इस ऐप के सह-संस्थापक और मुख्य उत्पाद अधिकारी सुमित घोष के अनुसार यूजर्स हर 30 मिनट में 221,000 वीडियो देख रहे हैं। ये ऐप अंग्रेजी के अलावा 9 और भाषाओं में यूजर्स को मिलेगा। जिसमें हिंदी, बांग्ला, गुजराती, मराठी, कन्नड़, पंजाबी मलयालम, तमिल और तेलगू भाषा शामिल है।
PUBG और Zoom को भारत में आखिर क्यों नहीं किया गया बैन, ये है बड़ी वजह
आनंद महिंद्रा ने किया था ट्वीट
बता दें कि बीते दिनों उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इस देसी ऐपका समर्थन करते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा कि मैंने कभी टिकटोक डाउनलोड नहीं किया है लेकिन मैंने अभी चिंगारी डॉउनलोड किया। ''आप को और ताकत देता हूं''। वहीं डेवेलपर्स का कहना है कि अच्छे इन्वेस्टर्स मिलने के बाद इस ऐप को और भी बेहतर बनाया जाएगा।
कमेंट करें
कमेंट पढ़े


luckky prajapati February 23rd, 2021 12:11 IST
aapne bahut hi acchi jankari share kiya hai Legend meaning in hindi