- Dainik Bhaskar Hindi
- Technology
- Why PUBG & Zoom were not banned in India? know big reason
दैनिक भास्कर हिंदी: App Ban: PUBG और Zoom को भारत में आखिर क्यों नहीं किया गया बैन, ये है बड़ी वजह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन के साथ सीमा पर जारी गतिरोध के बीच भारत सरकार ने डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए 59 चीनी एप को प्रतिबंधित कर दिया है। आईटी एक्ट 2000 के तहत प्रतिबंधित इन एप्स में Tik Tok (टिक टॉक), UC Browser (यूसी ब्राउजर) सहित चीन के 59 पॉपुलर ऐप पर शामिल हैं। बैन की वजह ऐप से होने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताई गई है। हालांकि इस लिस्ट में PUBG (पबजी) और Zoom (जूम) शामिल नहीं है। जिसको लेकर Twitter पर कई लोगों ने सवाल उठाए हैं।
लोगों का कहना है कि दोनों ही एप को जल्द से जल्द बैन किया जाना चाहिए। यूजर्स का सवाल है कि इतने सारे चीनी ऐप प्रतिबंध के बीच PUBG और Zoom ऐप को क्यों नहीं बैन किया गया? जबकि खुद भारत सरकार ने बीते दिनों इन एप्स का इस्तेमाल ना करने की एडवायजरी जारी की थी। यदि आपके दिमाग में भी कुछ ऐसे ही सवाल उठ रहे हैं, तो आइए जानते हैं दोनों एप को प्रतिबंधित ना किए जाने की बड़ी वजह...
भारत में Tik Tok समेत 59 चाइनीज एप पर बैन
PUBG
PUBG काफी पॉपुलर गेम है, हालांकि यह जानकारी कम ही लोगों को है कि PUBG चीनी नहीं बल्कि साउथ कोरियाई ऑनलाइन वीडियो गेम है। इस गेम को ब्लूव्हेल की सहायक कंपनी Battleground (बैटलग्राउंड) ने बनाया है। यह गेम 2000 की जापानी फिल्म Battle Royal से प्रभावित था और इसे Brendan ने बनाया था। साउथ कोरिया में इस गेम को Kakao Games की तरफ से मार्केटेड और डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है।
चीनी सरकार ने भी शुरुआत में PUBG गेम को चीन में इजाजत नहीं दी थी, लेकिन बाद में चीन के सबसे बड़े वीडियो गेम पब्लिशर टीसेंट की मदद से इसे चीन में पेश किया गया। इसके बदले उसे इस गेम में शेयर दिया गया था। चीन में इसे Game of peace (गेम ऑफ पीस) के नाम से पेश किया गया था।
भारतीय स्मार्टफोन निर्माता Micromax जल्द लॉन्च करेगी तीन डिवाइस, दिए संकेत
Zoom
अब बात करें Zoom (जूम) की तो इसे भी बैन किए गए 59 चीनी एप में शामिल नहीं किया गया। इसका कारण यह कि Zoom कम्यूनिकेशन एक अमेरिकी कंपनी है। इसका हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया के सेन जॉस में है। हालांकि कंपनी की बड़ी वर्कफोर्स चीन में काम करती है। बता दें कि Zoom वीडियो कॉलिंग के लिए भारत में पॉपुलर एप है, लेकिन डाटा सिक्योरिटी को लेकर इस पर काफी सवाल उठे। जिसके बाद भारत सरकार द्वारा इसे यूज ना किए जाने की एडवायजरी भी जारी की गई। हालांकि बाद में कंपनी ने इसमें सुधार का दावा किया।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।