Doodle: लॉकडाउन में आपको बोर नहीं होने देगा Loteria गेम, Google ने बनाया खास डूडल

Doodle: लॉकडाउन में आपको बोर नहीं होने देगा Loteria गेम, Google ने बनाया खास डूडल
Doodle: लॉकडाउन में आपको बोर नहीं होने देगा Loteria गेम, Google ने बनाया खास डूडल
Doodle: लॉकडाउन में आपको बोर नहीं होने देगा Loteria गेम, Google ने बनाया खास डूडल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Covid-19) के संकट से निपटने के लिए दुनियाभर के कई देशों में लॉकडाउन जारी है। भारत में लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया है। ऐसे में घर पर बैठे बोर हो रहे लोगों के लिए Google (गूगल) पिछले कुछ दिनों से एक मुहिम चला रहा है। जिसके तहत Google अपने कुछ पुराने व लोकप्रिय गेम्स की सीरीज पेश कर रहा है। लॉकडाउन के दौरान गूगल पेज पर हर रोज शानदार डूडल (Doodle) देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में आज (मंगलवार, 05 मई) गूगल ने लोकप्रिय ​गेम Loteria को लॉन्च किया गया है। 

आपको बता दें कि अपनी गेम सीरीज के तहत कंपनी Doodle के जरिए अभी तक रोकमोर, कोडिंग, क्रिकेट, गार्डन, स्कोविल और फिशिंगर जैसे कई गेम पेश कर चुकी है। फिलहाल जानते हैं आज के Loteria गेम के बारे में...

Google ने 2019 में हर मिनट 5,000 से अधिक "खराब विज्ञापनों" को ब्लॉक किया

बिंगो से मिलता-जुलता गेम
Loteria एक मैक्सिकन पारंपरिक गेम है और काफी हद तक लोकप्रिय बिंगो से मिलता-जुलता है। खास बात यह कि इस गेम को अकेले खेलने के अलावा आप अपने दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं। इतना ही नहीं गेमिंग के दौरान आप Loteria गेम को  सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।

डूडल पर ऐसे खेलें Loteria गेम
- Google पेज पर दिए गए Doodle पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आप सीधे गेम में पहुंच जाएंगे। 
- यहां प्ले का विकल्प मिलेगा, हालांकि गेम प्ले से पहले आपको गेम खेलने के लिए कुछ निर्देश भी दिए जाएंगे।

Huawei Y9s जल्द हो सकता है लॉन्च, अमेजॅन पर हुआ लिस्ट

- यहां दिए गए निर्देशों के माध्यम से आप गेम को समझ सकेंगे। 
- इसके बाद इस गेम खेलने के लिए प्लेयर्स को इमेज में दिए गए नंबर सिलेक्ट करना होगा। 
- इसके बाद इन्हें मेच करना होगा। 

Created On :   5 May 2020 4:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story