भारत में पहले 5जी हैंडसेट की कीमत होगी 50,000 रुपये, 24 फरवरी को होगी लॉन्च

Realme to launch India’s first 5G handset on February 24
भारत में पहले 5जी हैंडसेट की कीमत होगी 50,000 रुपये, 24 फरवरी को होगी लॉन्च
भारत में पहले 5जी हैंडसेट की कीमत होगी 50,000 रुपये, 24 फरवरी को होगी लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता रियलमी की ओर से पेश किए जाने वाले "भारत के पहले 5जी हैंडसेट" की कीमत करीब 50,000 रुपये होगी। ख़बरों के मुताबिक, 2018 में अस्तित्व में आने बाद रियलमी भारत में 5जी स्मार्टफोन की पेशकश करने वाला पहला ब्रांड बनने के लिए तैयार है। 

एक अधिकारी ने कहा कि हालांकि "देश में नेटवर्क उपलब्ध नहीं है" लेकिन कंपनी भारत में 24 फरवरी को 5जी फोन की पेशकश के लिए तैयार है। अधिकारी ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर बताया, रियलमी 5जी हैंडसेट में 865 स्नैपड्रैगन चिपसेट होगा और यह 50,000 रुपये के करीब उपलब्ध होगा।
 
मोबाइल फोनसेट की जानकारी देने वाली एक वेबसाइट का अनुमान है कि कम क्षमता वाला चिपसेट वर्जन बाजार में 25,790 रुपये के करीब उपलब्ध हो सकता है। अधिकारी ने बताया भविष्य की जरूरतों को पूरा करने वाले उत्पाद की पेशकश करना चाहती है और साथ ही जो लोग विदेश यात्रा करते हैं, वो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह तकनीक कई विकसित देशों में उपलब्ध है।

Created On :   19 Feb 2020 2:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story