Samsung दो गैलेक्सी नोट डिवाइसेज, ऑल-न्यू एस पेन उतारेगी

Samsung to launch two Galaxy Note devices, All-New S Pen
Samsung दो गैलेक्सी नोट डिवाइसेज, ऑल-न्यू एस पेन उतारेगी
Samsung दो गैलेक्सी नोट डिवाइसेज, ऑल-न्यू एस पेन उतारेगी
हाईलाइट
  • वहीं
  • एप्पल भी छुट्टियों के सीजन में नए आईफोन्स लांच करने वाली है
  • सैमसंग पहली बार दो गैलेक्सी नोट डिवाइसेज -गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10 प्लस- तथा एस पेन से यहां सात अगस्त को एक साथ पर्दा उठाने जा रही है
  • जो प्रदर्शन और उत्पादकता को अगले स्तर तक ले जाएगी

न्यूयॉर्क, 5 अगस्त (आईएएनएस)। सैमसंग पहली बार दो गैलेक्सी नोट डिवाइसेज -गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10 प्लस- तथा एस पेन से यहां सात अगस्त को एक साथ पर्दा उठाने जा रही है, जो प्रदर्शन और उत्पादकता को अगले स्तर तक ले जाएगी। वहीं, एप्पल भी छुट्टियों के सीजन में नए आईफोन्स लांच करने वाली है।

सैमसंग के दोनों ही डिवाइसों में फ्रंट फेसिंग कैमरा डिस्प्ले के अंदर ही होगा। साथ ही इनमें ट्रिपल रियर कैमरा होगा। गैलेक्सी नोट 10 प्ल में बड़ी 4,300 एमएएच की बैटरी होगी, जो फास्ट चार्जिग को सपोर्ट करेगी, जबकि दूसरे डिवाइस में 3,500 एमएएच की बैटरी होगी।

एस पेन (स्टाइलस पेन) में एयर एक्शंस फीचर होने की उम्मीद है, जिससे यूजर्स को तस्वीरे लेनें या पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन बनाने में कूल ट्रिक्स परफार्म करने में आसानी होगी। 

इस बार, एस पेन में ऐसा फीचर होगा, जिससे यूजर्स गेस्टर नेविगेशन कर सकेंगे। पिछले साल जारी नोट 9 में एस पेन में ब्लूटूथ फीचर दिया गया, जिससे यूजर्स दूर से भी तस्वीरें खींच सकते हैं। सैमसंग द्वारा गेमिंग को ध्यान में रखकर भी इन फोन्स में नए फीचर्स देने की संभावना है।

--आईएएनएस

Created On :   5 Aug 2019 5:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story