- Dainik Bhaskar Hindi
- Technology
- Vivo India announces production capacity of 33 million units
दैनिक भास्कर हिंदी: वीवो इंडिया की उत्पादन क्षमता 3.3 करोड़ यूनिट करने की घोषणा

हाईलाइट
- वीवो इंडिया की उत्पादन क्षमता 3.3 करोड़ यूनिट करने की घोषणा
नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)। गुआंगदोंग मुख्यालय स्थित वीवो ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा के अपनी विनिर्माण ईकाई का क्षमता विस्तार 2.5 करोड़ से 3.3 करोड़ डिवाइस प्रति साल करने की घोषणा की।
यह विस्तार भारत में हैंडसेट निर्माता की 7,500 करोड़ रुपये की निवेश योजना का हिस्सा है।
वीवो इंडिया के डायरेक्टर-ब्रांड स्ट्रेटजी निपुण मार्या ने आईएएनएस के साथ साक्षात्कार में कहा, वीवो भारत में दीर्घकालिक कारोबारी बनना चाहता है। इसके लिए उत्तर प्रदेश में विस्तार किया गया है, हमने 2000 लोगों को शामिल किया है और इस तरह से देश में समूह में लोगों की संख्या 10,000 के करीब हो गई है।
मार्या ने कहा कि अतिरिक्त उत्पाद अगले साल से शुरू होगा। मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में फोर सरफेस-माउंट टेक्नॉलाजी (एसएमटी) लाइंस हैं।
काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुसार, हैंडसेट निर्माता स्मार्टफोन के तेजी से बढ़ते ब्रांडो में से एक है।
यह पूछे जाने पर कि क्या यह कदम मेक इन इंडिया पहल के क्रम में है तो मार्या ने कहा, हम 2014 से ही मेक इन इंडिया कार्यक्रम से पूरी तरह से जुड़ गए हैं। हम क्षेत्र के साथ अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए लगातार अपनी विनिर्माण क्षमताओं का विस्तार कर रहे हैं।
इस विस्तार के साथ हैंडसेट निर्माता का मकसद भारत में अपने उत्पादों की बढ़ती मांगों को पूरा करना है।
स्मार्टफोन निर्माता ने तीसरी तिमाही में 17 फीसदी के बाजार शेयर को हासिल किया है। यह भारत में सबसे ज्यादा है।
मार्या के अनुसार, तीसरी तिमाही में कंपनी की सबसे अच्छी बिक्री 10,000 से 20,000 रुपये सेगमेंट में रही।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अयोध्या विवाद: मुस्लिम लॉ बोर्ड ने मीडिया पर भीड़ को उकसाने और दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : पटना में वर्ष 2021 से डीजल ऑटो नहीं चलेंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : सड़क हादसे में डी-फॉर्मा के छात्र की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: उत्तराखंड : हाथियों की तबाही रोकने रेडियो कॉलर का होगा प्रयोग
दैनिक भास्कर हिंदी: निर्भया कांड के 1 मुजरिम ने राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी