WhatsApp Pay: व्हाट्सएप पर कैसे करें मनी ट्रांसफर? ऐसे बनाएं अकाउंट

WhatsApp Pay: How to Transfer Money on WhatsApp? Create an account like this
WhatsApp Pay: व्हाट्सएप पर कैसे करें मनी ट्रांसफर? ऐसे बनाएं अकाउंट
WhatsApp Pay: व्हाट्सएप पर कैसे करें मनी ट्रांसफर? ऐसे बनाएं अकाउंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Whatsapp (व्हाट्सएप) ने अपनी पेमेंट सेवा भारत में शुरू कर दी है। व्हाट्सएप को भारत में UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस लॉन्च करने की इजाजत मिल गई है। यानी कि अब से WhatsApp यूजर्स एक दूसरे को पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। फिलहाल 40 करोड़ व्हाट्सएप यूजर हैं जिनमें से चुनिन्दा 2 करोड़ लोगों के लिए व्हाट्सएप पेमेंट ऑप्शन मौजूद होगा।

यदि आपके पास व्हाट्सएप का फीचर उपलब्ध है तो आप इसे आसानी से यूज कर सकते हैं। यदि नहीं है तो आप सेटिंग में जाकर चेक कर सकते हैं। साथ ही व्हाट्सएप अपडेट ले सकते हैं। इस सर्विस के शुरू होने पर आप कहीं भी और कभी भी किसी को पैसे भेज सकते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे करें इस सर्विस को शुरू...

आज से WhatsApp यूजर्स कर सकेंगे मनी ट्रांसफर, कंपनी ने दी जानकारी

अकाउंट बनाने के लिए करें ये प्रोसेस पूरी:-
- WhatsApp खोलें और स्क्रीन पर टॉप राइट में दिए गए तीन डॉट वाले आइकन पर जाएं।
- यहां Payments का ऑप्शन दिखाई देगा।
- अब Add payment method पर टैप करें।
- यहां आपको विभिन्न बैंकों के ऑप्शन मिलेंगे।
- बैंक का नाम सिलेक्ट करने के बाद बैंक से लिंक आपके मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन करें।
- इसके लिए SMS के जरिये वेरिफाई करने के विकल्प पर टैप करें।
- यह सुनिश्चित कर लें कि आपका वॉट्सऐप नंबर और बैंक अकाउंट से लिंक्ड नंबर सेम हो।
- वेरिफिकेशन पूरा होने पर पेमेंट सेटिंग को पूरा करें। 
- इसके लिए UPI पिन जेनरेट करें और फिर यूज करें।

ऐसे करें मनी ट्रांसफर
- WhatsApp Pay से जिस व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करना है, उसका चैट ओपन करें।
- अब अटैचमेंट आइकन पर टैप करें।
- इसके बाद Payment पर टैप करें।
- अब जितना अमाउंट भेजना है, एंटर करें।
- इसके बाद UPI डालें।
- कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा और पेमेंट हो जाएगा।

 

Created On :   6 Nov 2020 8:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story