Fuel Price Update: पेट्रोल-डीजल के नए रेट हुए लागू, बिहार, यूपी में हुआ इतना सस्ता, जानें रेट

पेट्रोल-डीजल के नए रेट हुए लागू, बिहार, यूपी में हुआ इतना सस्ता, जानें रेट
  • बिहार के गया में पेट्रोल 11 पैसे गिरा
  • यूपी के बलिया में पेट्रोल 13 पैसे गिरा
  • ब्रेंट क्रूड ऑयल 85.56 डॉलर पर आया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों का इन दिनों घरेलू बाजार में कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। ना ही कच्चे तेल के रेट में कमी आने पर पेट्रोल-डीजल सस्ता होता है और ना ही कच्चा तेल महंगा होने पर देश में ईंधन महंगा बिकता है। देश की सरकारी तेल कंपनियां जो हमेशा ईंधन के दाम को कच्चे तेल पर निर्भर बताती हैं, वे करीब 3 सालों से कोई भी बदलाव करने से बचती नजर आई हैं।

बता दें कि, केंद्र सरकार ने हाल ही में चुनाव से पहले 14 मार्च 2024 को आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए कीमतों में संशोधन किया था। वित्त केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया था। लेकिन, करीब 3 सालों में ईंधन के दाम में सरकारी तेल कंपनियों ने अपनी ओर से कोई बदलाव नहीं किया है। आइए जानते हैं आज के लेटेस्ट रेट...

इन कारणों से कई राज्यों के रेट में बदलाव

देश के कई राज्यों में अलग- अलग टैक्स सहित लोकल बॉडी टैक्स के चलते ईंधन के रेट में बदलाव देखने को मिलता है। जिससे कहीं ईंधन के रेट में मामूली तेजी आई है तो कहीं ईंधन सस्ता हो गया है। गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई आज की ईंधन की कीमतों को देखें तो, आज बिहार के गया में पेट्रोल 11 पैसे की गिरावट के साथ 106.14 रुपए और डीजल 9 पैसे घटकर ₹ 92.94 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं यूपी के बलिया में पेट्रोल और डीजल 13-13 पैसे गिरकर क्रमश: 95.59 रुपए और 88.74 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

जबकि, आज चेन्नई में पेट्रोल और डीजल 13-13 पैसे बढ़कर क्रमश: 100.88 रुपए 92.47 रुपए प्र​ति लीटर हो गया है। वहीं जयपुर में पेट्रोल 35 पैसे बढ़कर 105.23 रुपए और डीजल 31 पैसे महंगा होकर 90.67 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार पटना में पेट्रोल 35 पैसे बढ़कर 105.53 रुपए और डीजल 33 पैसा महंगा होकर 92.37 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि, त्रिवेन्द्रम में पेट्रोल 31 पैसा महंगा होकर 107.56 रुपए और डीजल 30 पैसे बढ़कर 96.43 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

कच्चे तेल की कीमत

बात करें कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों की तो यह 85 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (23 मार्च 2024, शनिवार) सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड 80.82 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 85.56 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते देखा गया है।

Created On :   23 March 2024 4:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story