लक्जरी एसयूवी: Mercedes-Benz GLC को मिला प्लग-इन वेरिएंट, टॉप स्पीड 217 किमी प्रति घंटा

Mercedes-Benz GLC को मिला प्लग-इन वेरिएंट, टॉप स्पीड 217 किमी प्रति घंटा
  • कुल 3 ट्रिम्स- स्टैंडर्ड, एक्सक्लूसिव और पिनेकल में उपलब्ध है
  • नए वेरिएंट को 11 अलग-अलग कलर ऑप्शन में पेश किया है
  • इस एसयूवी में 8 यूनिक व्हील डिजाइन का विकल्प मिलता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की दिग्गज और लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने अपनी लक्जरी एसयूवी GLC का प्लग-इन हाइब्रिड वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसका नाम जीएलसी 350ई 4मैटिक प्लग-इन हाइब्रिड (GLC350e 4Matic plug-in hybrid) है। नया वेरिएंट GLC300 में शामिल हो गया है। Mercedes-Benz GLC350e कुल 3 ट्रिम्स- स्टैंडर्ड, एक्सक्लूसिव और पिनेकल में उपलब्ध है। नए वेरिएंट को 11 अलग-अलग कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके अलावा इस एसयूवी में 8 यूनिक व्हील डिजाइन भी मिलते हैं।

उम्मीद है कि, इसे साल के अंत तक ग्लोबली सेल करना शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि, भारत में इसे कब तक लाया जाएगा, इसको लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं इस एसयूवी की खूबियों के बारे में...

डिजाइन, इंटीरियर और फीचर्स

जीएलसी का 350ई 4मैटिक प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट डिजाइन के मामले में लगभग समान रखा गया है। वहीं बात करें इंटीरियर की तो, इसमें नया फ्लोटिंग 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ-साथ 11.9-इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा एसयूवी का केबिन एक्सक्लूसिव ट्रिम बर्मेस्टर 3डी सराउंड साउंड ऑडियो सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग और इल्युमिनेटड डोर सिल्स से लैस है। GLC का नया वेरिएंट 13 अपहोल्स्ट्री विकल्पों के साथ उपलब्ध है।

इसके अलावा इसमें हीटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिल जाते हैं। पावर लिफ्टगेट, ब्लाइंड-स्पॉट असिस्ट और एडेप्टिव हाई जैसे फीचर्स इसमें स्टैंडर्ड मिलते हैं।

इंजन और पावर

मर्सिडीज-बेंज जीएलसी 350ई 4मैटिक प्लग-इन हाइब्रिड में 2.0-लीटर चार-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसे 132 bhp जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर और 24.8 kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है। यह हाइब्रिड इंजन 308 bhp की अधिकतम पावर और 550 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी के अनुसार, 442 एनएम पर कुल टॉर्क आउटपुट का 80 प्रतिशत इलेक्ट्रिक मोटर से तुरंत मिलता है। बात करें स्पीड की तो, इस पावर के साथ यह एसयूवी 6.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

Created On :   22 March 2024 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story