लग्जरी इलेक्ट्रिक कार: BMW iX xDrive50 भारत में 1.40 करोड़ रुपए में हुई लॉन्च हुई, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 635 किमी की रेंज

BMW iX xDrive50 भारत में 1.40 करोड़ रुपए में हुई लॉन्च हुई, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 635 किमी की रेंज
  • बैटरियों पर 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी है
  • 111.5 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है
  • 4.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी की स्‍पीड पकड़ती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने भारतीय बाजार में अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी आईएक्स एक्सड्राइव 50 (iX xDrive50) को लॉन्च कर दिया है। इच्छुक ग्राहक ईवी को ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। ये ईवी पूरे भारत में सभी बीएमडब्ल्यू डीलरशिप पर उपलब्ध है। बीएमडब्ल्यू मानक दो साल की असीमित किलोमीटर की वारंटी की पेशकश कर रही है। वहीं बैटरियों पर एक साल या 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है।

बता दें कि, BMW iX xDrive50 को भारत में कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के जरिए खरीदा जा सकेगा। बात करें कीमत की तो, BMW iX xDrive50 की कीमत 1.4 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) है।

BMW iX xDrive50 के फीचर्स

इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार में काफी आरामदायम इंटीरियर मिलता है। इसमें पैनारोमा ग्‍लास रूफ, एक्टिव सीट वेंटिलेशन, एंबिएंट लाइट, मल्‍टी वे इलेक्ट्रिक एडजस्‍टमेंट के साथ मसाज वाली सीटें, लेदर अपहोल्‍स्‍ट्री मिलती है। इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 12.3 इंच का इंस्‍ट्रूमेंट डिस्‍प्‍ले मिलता है। साथ ही इसमें 14.9 इंच का कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें थ्री डी मैप के साथ नेविगेशन हरमन कार्डन के 18 स्‍पीकर वाला ऑडियो सिस्‍टम मिलता है।

इसमें फ्रेमलेस विंडो, एयर सस्‍पेंशन, एलईडी हेडलाइट, की-लैस एक्‍सेस, फोर जोन ऑटो एसी सहित कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें नए 22-इंच के नए एयरो-ऑप्टिमाइज्ड अलॉय व्हील और एडेप्टिव सस्पेंशन मिलते हैं।

जबकि, सेफ्टी फीचर्स में 360 डिग्री कैमरा, एबीएस, ब्रेक असिस्‍ट, डायनैमिक ब्रेकिंग लाइट, ब्‍लाइंड स्‍पॉट असिस्‍टेंट, रिवर्सिंग असिस्‍टेंट, पार्किंग असिस्‍टेंस प्‍लस, एक्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ स्‍टॉप और गो फंक्‍शन आदि शामिल हैं।

बैटरी और रेंज

BMW iX xDrive50 में दी गई पावरफुल मोटर से 523 हॉर्स पावर और 765 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस पावर के साथ ईवी 4.6 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर की स्‍पीड पकड़ती है। इसमें 111.5 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है। सिंगल चार्ज पर यह 635 किलोमीटर की WLTP रेंज देती है। वहीं एसयूवी को 195 kW डीसी चार्जर से सिर्फ 35 मिनट में 10 से 80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है। जिसके बाद यी 145 किलोमीटर तक की रेंज देती है।

Created On :   21 March 2024 11:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story