अजब गजब: पालतू सांप को खाना खिला रहा था शख्स, तो हुआ कुछ ऐसा कि काटना पड़ा मालिक का अंगूठा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। धरती पर कुछ जीव-जंतु ऐसे होते हैं जिन्हें चाहकर भी पालतू नहीं बनाया जा सकता, जिसमें शेर, बाघ, मगरमच्छ और सांप जैसे खतरनाक जीव शामिल हैं। इन्हें पालतू बनाने का मतलब होता है जानबूझकर अपनी जान को खतरे में डालना। हालांकि फिर भी दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो खतरे की परवाह नहीं करते हैं और ऐसे खतरनाक जीवों को पाल लेते हैं। इसके बाद फिर पछताते हैं ऐसा ही एक मामला चीन से सामने आया है। चीन के बीजिंग में एक शख्स ने सांप को पालतू बनाया हुआ था और उसी सांप ने उसके साथ जो किया, वो किसी डरावने सपने से कम नहीं था।
यह भी पढ़े -सिंगापुर में काम करने के बाद शख्स ने बताई सच्चाई, भारत और सिंगापुर के वर्क कल्चर को लेकर की बड़ी बात, वायरल हो रहा वीडियो
शख्स खिला रहा था अपने हाथों से खाना
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स ने बीमार होने पर अपने पालतू सांप को अपने हाथों से खाना खिलाया, जिसका नतीजा ये हुआ कि सांप ने उसे काट लिया और फिर उसका अंगूठा ही काटना पड़ा। हुआंग नाम के उस शख्स ने लंबी नाक वाले सांप को अपना पालतू बनाया हुआ था क्योंकि उसे बचपन से ही सांपों में इंट्रेस्ट था।
यह भी पढ़े -बार-बार बाथरूम जाने से गई इस शख्स की नौकरी, बताई ऐसी बीमारी कि अदालत ने भी भत्ता देने की कर दी मांग, जानें क्या है मामला?
अंगूठे को करना पड़ा अलग
हुआंग ने बताया कि कुछ समय पहले उनका पालतू सांप बीमार पड़ गया और खुद से खाना नहीं खा पा रहा था। जब हुआंग ने उसे अपने हाथ से खाना खिलाना चाहा तो उसने उनकी उंगली काट ली। ऐसे में सांप का जहर उनके अंगूठे में फैलने लगा और उनके अंगूठे में नेक्रोसिस हो गया। इसके बाद डॉक्टरों ने उसे काटने का फैसला किया, ताकि जहर शरीर के बाकी अंगों को प्रभावित न कर सके।
Created On :   2 Jan 2026 6:51 PM IST













