अजब गजब: 'कृष का गाना सुनेगा' वाले वायरल बॉय ने बताई अपनी उम्र, जानकर यूजर्स हुए हैरान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया में अक्सर कई सारे वीडियोज वायरल होते हुए नजर आते हैं। अगर आप भी सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा एक्टिव रहते हैं तो आपने भी आजकल वायरल होने वाले लड़के को देखा होगा। उस लड़के की वीडियो में पंच लाइन 'कृष का गाना सुनेगा' है। ये लाइन बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है और लोग ट्रे़ंड को भी फॉलो कर रहे हैं। उसका ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसने अपनी उम्र बताई है। जिसको देखकर सभी लोग बहुत ही ज्यादा हैरान हो रहे हैं।
यह भी पढ़े -गिटारिस्ट दुल्हन ने उड़ाए सबके होश! नई बहू ने घुंघट डालकर ऐसा बजाया गिटार, सब लोग हो गए इंप्रेस, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
कितनी है धूम की उम्र?
सोशल मीडिया पर जमशेदपुर के वायरल बॉय पिंटू उर्फ धूम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उसकी पंच लाइन 'कृष का सुनेगा गाना' वायरल होने के बाद लोगों ने उसके बारे में जानने की कोशिश की है। साथ ही कई क्रिएटर्स धूम के पास आकर उसके जीवन के बारे में जान रहे हैं। कई लोगों को पिंटू उर्फ धूम अपने बारे में बता भी देता है तो कई लोगों से नाराज होकर उन पर चीखने लगता है। इसी बीच धूम ने एक यूट्यूबर को अपनी असली उम्र के बारे में बताया है। यूट्यूबर उससे उम्र पूछता है तो वो बताता है कि उसकी उम्र 32 साल है।
यह भी पढ़े -सिंगापुर में काम करने के बाद शख्स ने बताई सच्चाई, भारत और सिंगापुर के वर्क कल्चर को लेकर की बड़ी बात, वायरल हो रहा वीडियो
लोग रह गए हैरान
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ये वीडियो @ready_of_bihar नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इसको अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने लाइक भी किया है। कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है। एक शख्स ने कहा है कि जब भी बोलता है भाई हंसा देता है। तो दूसरे लोगों ने कहा है कि लगता नहीं है कि धूम 32 साल का है।
Created On :   23 Dec 2025 6:32 PM IST













