अजब गजब: गिटारिस्ट दुल्हन ने उड़ाए सबके होश! नई बहू ने घुंघट डालकर ऐसा बजाया गिटार, सब लोग हो गए इंप्रेस, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

गिटारिस्ट दुल्हन ने उड़ाए सबके होश! नई बहू ने घुंघट डालकर ऐसा बजाया गिटार, सब लोग हो गए इंप्रेस, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर एक दुल्हन वायरल हो रही है। नई दुल्हन वीडियो में शानदार गिटार के साथ गाना गाती हुई नजर आ रही है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में हर जगह से अलग-अलग वीडियोज सामने आ रहे हैं। कहीं कोई प्री शादी का वीडियो शेयर कर रहे हैं, तो कई लोग पोस्ट वेडिंग वीडियोज शेयर कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शादी के बाद नई बहू औरतों के बीच में बैठकर गाना गा रही होती है। लेकिन खास बात ये है कि ढोलक-मंजीरा की जगह नई बहू गिटार बजा रही होती है। जिसको देखकर सभी लोग बहुत ही ज्यादा इंप्रेस हो रहे हैं।

वीडियो में क्या नजर आ रहा है?

वीडियो में नजर आ रहा है कि बुलउआ हो रहा है। उसमें एक नई नवेली दुल्हन बैठी है, जिसको गाने को कहा गया है। बहू गाना गाती है लेकिन ढोलक-मंजीरा के साथ नहीं गाती है, वो घुंघट डालकर शानदार तरीके से गिटार बजा रही होती है। साथ ही वो 'एक दिन आप हमको यूं मिल जाएंगे' गाना गा रही होती है। उसका गाना सभी औरतें बहुत ही ध्यान से सुन रही होती हैं।

यह भी पढ़े -बाहर से इकदम पुराना और टूटा-फूटा कमरा लग रहा था, लेकिन खोलते ही अंदर का नजारा देख हैरान हुए लोग, यहां देखें वीडियो

वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो पर हजारों लोगों ने देखा है और कई लोगों ने लाइक भी किया है। साथ ही कई लोगों ने कमेंट भी किया है। बहुत से यूजर्स ने बहू की जमकर तारीफ की है। तारीफ करते हुए एक शख्स ने कहा है कि ये तो लूप पर चल रहा है। तो दूसरे शख्स ने कहा है कि किसी को सोना मिल गया है, संभाल कर रखना इसको।

Created On :   3 Dec 2025 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story