अजब गजब: बाहर से इकदम पुराना और टूटा-फूटा कमरा लग रहा था, लेकिन खोलते ही अंदर का नजारा देख हैरान हुए लोग, यहां देखें वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर चौंका देने वाले फर्नीचर और अजब-गजब कमरों का वीडियो वायरल होता है। साथ ही कई अलग तरह के कंस्ट्रक्शन का वीडियो नजर आता है। ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखने को मिल रहा है कि एक टूटी-फूटी झोपड़ी रहती है। उसके अंदर एक ऐसा शानदार कमरा रहता है कि देखकर लोगों के होश उड़ जाते हैं। वीडियो को 12 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।
यह भी पढ़े -पासपोर्ट से मैच नहीं हो रही थी शक्ल, तो एयरपोर्ट पर ही लड़की को करना पड़ा ऐसा काम, देखकर लोगों की नहीं रुक रही हंसी, यहां देखें वीडियो
वीडियो में क्या नजर आ रहा है?
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एक शख्स वीडियो बना रहा होता है। वीडियो की शुरुआत में देखने को मिल रहा है कि एक टूटी-फूटी झोपड़ रहती है। उसके अंदर किसी को उम्मीद नहीं होती है कि कोई सुंदर कमरा भी हो सकता है। झोपड़ी के गेट को खोलते ही एक लग्जरी बाथरूम नजर आता है। बाथरूम में ब्लैक और गोल्डन रंग की टाइल्स लगी होती हैं। साथ ही एक चमचमताा कमोड होता है, साथ ही हाथ धोने के लिए लॉबी भी दी होती है। इसके अलावा, एलईडी मिरर लाइट होती है और चमचमाता हुआ पूरा बाथरूम होता है।
वीडियो हो रहा तेजी से वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक करीब 12 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं साथ ही लाइक भी किया है। कई लोगों ने कमेंट भी किया है। एक शख्स ने कहा है कि मैं कई जगहों पर गया हूं लेकिन ऐसा कमरा कहीं पर भी नहीं देखा है। वहीं, एक दूसरे शख्स ने कहा है कि ये तो बहुत ही शानदार है, मेरे दिमाग ने सोचा था कि ये बहुत ही बुरा होगा।
Created On :   25 Nov 2025 4:57 PM IST













