अजब गजब: बारात पहुंचते ही शख्स ने किया गजब डांस, लोगों ने जल्द से जल्द पार्टी छोड़ने की दी राय, यहां देखें वायरल वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर दूल्हा और दुल्हन का वीडियो वायरल होता नजर आता है। कभी होलसम वीडियो होता है तो दोनों लोग अच्छे से नाचते हुए नजर आते हैं। कभी-कभी दोनों अलग-अलग जगहों पर भी नाच रहेत होते हैं, ऐसे ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा अपनी ही बारात की बग्गी में ताबड़तोड़ नाच रहा होता है। जिसको देखकर सभी रिश्तेदार अपना सिर झुका लेते हैं। यूजर्स ने देखकर जमकर मजाक उड़ाया है।
यह भी पढ़े -विदेशी शख्स ने भारतीयों की इमानदारी का लिया टेस्ट, फोन छोड़कर गया बाजार में फिर मिला ऐसी जगह, यहां देखें वीडियो
वीडियो में क्या नजर आ रहा है?
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एक बारात है जिसमें लाइटें लगी हुई हैं। उस पर एक दूल्हा बॉलीवुड के गाने पर ताबड़तोड़ डांस करता हुआ नजर आता है। ऐसा लगता है कि उसके अंदर माइकल जैक्सन की आत्मा घुस गई हो। उसको देखकर सभी लोग शर्मिंदा होने लगते हैं लेकिन फिर भी वो नहीं रुकता है और नाचता रहता है।
यह भी पढ़े -पासपोर्ट से मैच नहीं हो रही थी शक्ल, तो एयरपोर्ट पर ही लड़की को करना पड़ा ऐसा काम, देखकर लोगों की नहीं रुक रही हंसी, यहां देखें वीडियो
वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक करीब लाखों लोगों ने देख लिया है और लाइक भी किया है। कई लोगों ने कमेंट भी किया है। एक शख्स ने कहा है कि पहले की शादियां ही कमाल की होती थीं। वहीं, दूसरे शख्स ने कहा है कि नाच ये रहा है और शर्म हमें आ रहा है। इसके बाद एक शख्स ने कहा है कि खाना खाकर जितनी जल्दी हो सके निकल लो।
Created On :   15 Nov 2025 6:05 PM IST













