अजब गजब: पासपोर्ट से मैच नहीं हो रही थी शक्ल, तो एयरपोर्ट पर ही लड़की को करना पड़ा ऐसा काम, देखकर लोगों की नहीं रुक रही हंसी, यहां देखें वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लड़कियां अक्सर मेकअप करना बहुत ही ज्यादा जरूरी समझती हैं। जितना जीने के लिए खाना पीना जरूरी होता है उतना ही वो मेकअप को भी तवज्जो देती हैं। अगर कभी-कभी मेकअप ज्यादा लगा लिया जाए तो लोग पहचान भी नहीं पाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लड़की के पासपोर्ट से उसका चेहरा नहीं मिलता है तो एयरपोर्ट पर ही उसका मेकअप उतरवा दिया जाता है।
यह भी पढ़े -ताला तोड़ने के लिए अब नहीं लगेंगे औजार, दिवाली में खास वीडियो वायरल, अनार की मदद से किया जादू! यहां देखें वीडियो
वीडियो में क्या है?
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि लड़की एयरपोर्ट पर अपना मेकअप उतार रही होती है। वो फोन में देखकर जल्दी-जल्दी अपना मेकअप उतारती है। वो थोड़ी रुआसी भी नजर आती है। जब सभी लोग उसका चेहरा देखकर हंसने लगते हैं तो लड़की को भी गुस्सा आने लगती है। लेकिन आखिरकार वो अपना मेकअप उतार देती है।
A woman told to wipe Makeup at Airport after face doesn't match with Passport..WTF 😱 pic.twitter.com/2ezjsXiVBA
— Ersin (@Ersin0X) November 6, 2025
वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये वीडियो बहुत ही ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर अब तक हजारों व्यूज आ चुके हैं साथ ही कई लोगों ने कमेंट भी किया है। एक शख्स ने कहा है कि ये बहुत ही गलत बात है, मैं दुआ करता हूं कि ये मामला कोर्ट तक जाए। ऐसे ही दूसरा शख्स कहता है कि क्या कभी किसी ने फेक पासपोर्ट देखा नहीं है। ऐसे ही कई लोगों ने कमेंट करके प्रतिक्रिया दी है।
Created On :   7 Nov 2025 5:34 PM IST













