अजब गजब: एयरपोर्ट जाने के लिए जब शख्स ने की कैब बुक, तो ड्राइवर ने मांगे हजारों रुपए, पोस्ट करके शख्स ने बताई आपबीती

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल ऑनलाइन कैब ड्राइवर्स इतनी ज्यादा घपलेबाजी करने लगे हैं, जिसकी कोई सीमा नहीं बची है। इस वजह से ही यात्रियों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ती है। कई बार ट्रिप्स के लिए कैब ड्राइवर्स डबल चार्जेज लेते हैं। ऐसा ही एक मामला हैदराबाद से सामने आया है। एक शख्स ने सुबह के समय अपने लिए एक कैब बुक की थी एयरपोर्ट जाने के लिए लेकिन कैब ड्राइवर ने उससे इतने ज्यादा रुपए लेने को बोला कि शख्स का दिमाग घूम गया। उसने पोस्ट करके पूरा इंसीडेंट शेयर किया है।
यह भी पढ़े -दुनिया के इस देश में नॉन वेज खाने की भी हो रही हद पार, यहां पर खाया जाता है मगरमच्छ का मांस, देखकर लोग हुए हैरान
पोस्ट में क्या लिखा है?
हैदराबाद में एयरपोर्ट जाने के लिए शख्स ने कैब बुक की और फिर अपने साथ हुई परेशानी शेयर की है। शख्स ने बताया है कि, उसने सुबह 4 बजे एक ऐप की मदद से कैब बुक की जिससे वो अपनी 7 बजे की फ्लाइट ले सके। बुकिंग कंफर्म होने के बाद ड्राइवर का कॉल आया और उस ड्राइवर ने ऐप पर दिखाने वाले प्राइस से ज्यादा रकम मांगनी शुरू की। ड्राइवर ने कहा कि, रास्ते में कुछ परेशानी है और वो राइड कैंसिल कर सकता है, इसलिए उसको 5 हजार देने होंगे।
यह भी पढ़े -ताला तोड़ने के लिए अब नहीं लगेंगे औजार, दिवाली में खास वीडियो वायरल, अनार की मदद से किया जादू! यहां देखें वीडियो
ड्राइवर ने मांगे एक्स्ट्रा पैसे
यात्री ने ऐप पर तय किए किराए के मुताबिक ही पैसे देने को कहा तो ड्राइवर ने जाने से ही मना कर दिया। उसने दूसरे ड्राइवर्स से भी बात की तो उन्होंने भी 2 हजार से लेकर 6 हजार रुपए तक का पैसा बताया था। इसके बाद उस शख्स को समझ नहीं आया कि क्या किया जाए तो फिर उसने अपने दोस्त से मदद मांगी।
Created On :   28 Oct 2025 6:28 PM IST













