अजब गजब: नए कपड़े मंगाकर पुराने कपड़े रिटर्न करने लगी लड़की, तो डिलीवरी बॉय ने किया ऐसा काम, लोग हो गए हैरान, यहां देखें वीडियो

नए कपड़े मंगाकर पुराने कपड़े रिटर्न करने लगी लड़की, तो डिलीवरी बॉय ने किया ऐसा काम, लोग हो गए हैरान, यहां देखें वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑनलाइन शॉपिंग आज के समय में बहुत ही ज्यादा कॉमन हो गई है। कई बार लोग कपड़ा मंगा लेते हैं और पहनकर वापस कर देते हैं। ऐसे ही एक लड़की ने इससे भी ज्यादा हद मचा दी। लड़की ने ऑनलाइन नया सामान मंगाया और फिर पुराना सामान वापस कर रही थी। लेकिन डिलीवरी बॉय ने पकड़ लिया और लड़की को सबक सिखाना चाहा। डिलीवरी बॉय ने लड़की के कपड़े वापस लेने से मना कर दिया।

क्या है वीडियो में?

वीडियो में देखने को मिल रहा है कि, डिलीवरी बॉय ग्राहक से उसका सामान वापस लेने आता है। वीडियो में उसके हाथ में एक जींस और एक जोड़ी जूते दिखाए दे रहे हैं। वो सामान एक लड़की ने ऑर्डर किया था और अब वो इसे वापस करना चाहती थी। लेकिन कपड़े पुराने और इस्तेमाल किए हुए कपड़े नजर आ रहे थे। वीडियो में डिलीवरी बॉय कहता है कि, ये नई जींस के बदले मुझे ये पुरानी जींस दे रही है और जूते भी इस्तेमाल किए हुए वापस कर रही थी।

वीडियो हो रहा वायरल

वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है। वीडियो एक्स पर शेयर किया गया है। इस वीडियो पर अब तक हजारों व्यूज आए हैं, साथ ही कई लोगों ने कमेंट भी किया है। एक शख्स ने कहा है कि, भाई ने रिटर्न पॉलिसी को नेटफ्लिक्स ट्रायल समझ लिया था, यूज करो, पसंद ना आए तो वापस। ऐसे ही दूसरे शख्स ने कहा है कि, क्या लगा था कि डिलीवरी बॉय को कुछ पता नहीं चलेगा, पकड़ लिया। ऐसे ही एक और ने लिखा कि, कस्टमर कंपनी को पागल नहीं बना सकती है, जैसे कंपनी कस्टमर्स को बनाती है।

Created On :   29 Oct 2025 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story